Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया नया शॉर्ट वीडियो फीचर, इंस्टैंट रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे, जाने डिटेल...
Whatsapp New Feature: Whatsapp has released a new short video feature for iPhone users, will be able to record and send instant, know the details… Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया नया शॉर्ट वीडियो फीचर, इंस्टैंट रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे, जाने डिटेल...




Whatsapp New Feature :
मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है. मालूम हो कि हाल ही में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए वीडियो मैसेज फीचर को लाए जाने का एलान किया था. इसी कड़ी में आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी हुआ है. (Whatsapp New Feature)
WhatsApp ने आईफोन यूजर्स के लिए भी शॉर्ट वीडियो फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर को हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. अब आईफोन यूजर्स भी किसी मैसेज का रिप्लाई वीडियो से कर सकेंगे. बता दें कि यह रियल टाइम वीडियो मैसेज होगा जो 60 सेकेंड तक की वीडियो को मैसेज के रूप में भेजने की सुविधा देता है. कंपनी का कहना है कि शॉर्ट वीडियो रिप्लाई मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा. (Whatsapp New Feature)
WhatsApp: नया स्क्रीन शेयर बटन दिखाई देगा
खबर के मुताबिक, कंपनी ने सोमवार को आधिकारिक चेंजलॉग में बताया कि प्लेटफ़ॉर्म वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग के लिए सपोर्ट भी जारी कर रहा है. वीडियो कॉल शुरू करने पर यूजर्स को एक नया स्क्रीन शेयर बटन दिखाई देगा. कंपनी ने कहा कि ये सुविधाएं आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएंगी. बता दें कि कंपनी ने बीते महीने मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने iOS पर वीडियो कॉल और अननोन कॉलर्स ऑप्शन के लिए लैंडस्केप मोड सपोर्ट को व्यापक रूप से शुरू किया था. (Whatsapp New Feature)
अननोन कॉल्स को करा सकते हैं साइलेंस
मैसेंजर्स प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) पर यूजर्स सेटिंग्स > प्राइवेसी > कॉल पर जाकर अननोन कॉल्स करने वालों को चुप करा सकते हैं. प्लेटफ़ॉर्म ने किसी नए डिवाइस पर स्विच करते समय कम्प्लीट अकाउंट हिस्ट्री मूल रूप से स्थानांतरित करने की क्षमता भी जारी की थी. इस कार्यक्षमता को सेटिंग्स > चैट > ट्रांसफर चैट को आईफोन में नेविगेट करके एक्सेस किया जा सकता है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, बेहतर नेविगेशन के साथ रीडिज़ाइन की गई स्टिकर ट्रे और ज्यादा अवतारों सहित स्टिकर का एक बड़ा सेट भी लॉन्च किया गया. (Whatsapp New Feature)