PM Kisan Samman Nidhi Helpline: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना को लेकर हुई हेल्पलाइन नंबर जारी....
PM Kisan Samman Nidhi Helpline: Good news for crores of farmers of the country! Helpline number released regarding PM Kisan Yojana. PM Kisan Samman Nidhi Helpline : देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान योजना को लेकर हुई हेल्पलाइन नंबर जारी....




PM Kisan Samman Nidhi Helpline :
नया भारत डेस्क : पीएम किसान सम्मान निधि भारत सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य भारत में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जल्द ही देश के करोड़ों किसानों के खातों में 2,000 रुपये जमा होने वाले है. हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की बात कर रहे हैं. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. सरकार इस महीने में कभी भी पीएम किसान की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan) जारी कर सकती है. इसके तहत लाभार्थी किसानों के खातों में दो हजार रुपये जमा किये जाएंगे. हालांकि, सरकार द्वारा इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पीएम किसान स्कीम के तहत सभी भूमिधारक पात्र किसान परिवारों को 6 हजार रुपये सालाना का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में मिलता है. योजना में रजिस्टर्ड किसान पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. (PM Kisan Samman Nidhi Helpline)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और 155261 है. इसके अलावा एक टोल फ्री नंबर भी है. योजना में टोल फ्री नंबर 1800-115-526 है. किसान https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx लिंक पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या अपना सवाल पूछ सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ‘Get details’ पर क्लिक करना होगा। वहीं, किसान मेल आईडी [email protected]. और [email protected] पर मेल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. (PM Kisan Samman Nidhi Helpline)
लाभार्थियों की संख्या में भारी गिरावट की आशंका :
13वीं किस्त के जारी होने से पहले आशंका जताई जा रही है कि इस बार लाभार्थियों की संख्या में भारी गिरावट आ सकती है. भूलेखों के सत्यापन में तेजी लाई जा चुकी है. बता दें 12वीं किस्त जारी होने के दौरान लाभार्थी सूची से तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के नाम काटे गए थे. अकेले उत्तर प्रदेश से 21 लाख से ज्यादा लोगों के नाम काटे गए थे. (PM Kisan Samman Nidhi Helpline)
ये चार काम नहीं किए पूरे तो नहीं मिलेगी 13वीं किस्त :
अगर आप 13वीं किस्त पाना चाहते हैं तो 4 काम बहुत जरूरी है. पहला किसान के भूमि रिकॉर्ड पर यह मार्क्ड हो कि किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है. दूसरा किसान का ई-केवाईसी करा ली हो. तीसरा बैंक खाता आधार से जुड़ा हो. वहीं, चौथी शर्त यह है कि बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना चाहिए. अगर किसान इन चारों शर्तों पर खड़ा उतरता है तभी 13वीं किस्त के लिए योग्य है. (PM Kisan Samman Nidhi Helpline)
बेनेफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम :
पीएम किसान योजना का लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं, इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट के फार्मर कार्नर पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना स्टेटस चेक करना होगा. अगर आपने सारी जरूरी प्रकिया को फॉलो किया है, तो सूची में आप अपना नाम चेक कर देख सकेंगे. अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो सूची में आपका नाम नहीं दिखेगा. (PM Kisan Samman Nidhi Helpline)