CG News : 2022 बैच के अफसरों के राज्य हुए आवंटिट, छत्तीसगढ़ को मिले इतने आईएएस अफसर.....
केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2022 बैच के आईएएस की कैडर एलोकेशन की सूची जारी कर दी है। सूची में चार आईएएस को छत्तीसगढ़ केदारनाथ किया गया है। किसी भी इनसाइडर याने कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को होम कैडर नहीं मिला है।




रायपुर। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2022 बैच के आईएएस की कैडर एलोकेशन की सूची जारी कर दी है। सूची में चार आईएएस को छत्तीसगढ़ केदारनाथ किया गया है। किसी भी इनसाइडर याने कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को होम कैडर नहीं मिला है। हालांकि 2022 बैच में छत्तीसगढ़ से किसी भी अभ्यर्थी ने यूपीएससी की प्राविण्य सूची में आईएएस के लिए अपना स्थान नहीं बनाया था।
केंद्र सरकार द्वारा जारी लिस्ट में चार आईएएस को छग कैडर मिला हैं। जिसमें दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अनुपमा आनंद, एम भार्गव और तनमई खन्ना के नाम शामिल हैं। चारों आईएएस दिल्ली, केरल, तेलंगाना के निवासी हैं। छत्तीसगढ़ को चार IAS अधिकारी मिलने से प्रतिनियुक्ति में गए अदिकािरयों की कुछ हद तक कमी पूरी हो सकेगी।