CG- अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करने पहुंचे खनिज अफसर पर माफियाओं का हमला, बलवा समेत 10 गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज …..
जिले के पांडुका क्षेत्र में खनिज अफसरों के साथ हमले की वारदात सामने आई है। जहां अवैध रेत खदान पर कार्यवाही करने पहुंची टीम पर खनिज माफियाओं ने हमला बोल दिया और मारपीट करने के साथ ही गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की। हमला करने वालों के खिलाफ आखिरकार पांडुका पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।




गरियाबंद। जिले के पांडुका क्षेत्र में खनिज अफसरों के साथ हमले की वारदात सामने आई है। जहां अवैध रेत खदान पर कार्यवाही करने पहुंची टीम पर खनिज माफियाओं ने हमला बोल दिया और मारपीट करने के साथ ही गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की। हमला करने वालों के खिलाफ आखिरकार पांडुका पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। 4 नामजद समेत अन्य 12 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत 10 गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
माइनिंग निरक्षक सुभाष साहू के लिखित शिकायत के बाद पाण्डुका पुलिस ने स्थानीय 4 आरोपी के अलावा अज्ञात 10 से 12 आरोपी के खिलाफ मारपीट,बलवा, शासकिय कार्य में बाधा समेत विभिन्न 10 गैर जमानती धाराओ के तहत मामला पंजीबद्ध कर लीया है। जिला माइनिंग अधिकारी फागूलाल नागेश ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर 29 जनवरी की रात माइनिंग की टीम कुटेना में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करने पहूंची थी,टीम जब रात को पहुंची तो तीन चेन माउंटेन खनन कार्य में लगी थी,मौके पर20 से भी ज्यादा हाईवा मौजुद था।कार्यवाही चल रही थी इसी दरम्यान रेत माफियाओं ने सरकारी अमला के साथ मारपीट किया। आज खदान से 3 हाईवा को जप्त किया गया है।कार्यवाही की पुष्टि करते हुए पांडूका थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने बताया की आरोपी महेश छाबड़ा,सुरेश,कलीराम साहू,राहुल बांधेकर के खिलाफ नामजद एव अज्ञात 10 से 12 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।मामले में आईपीसी की धारा 641,294,325,506,147,148,149,353,186,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।