ओमप्रकाश पुजारी की जयंती पर 'त्रिओम' समाजसेवी संस्था द्वारा नेत्रहीन बच्चों को चादर व भोजन पैकेट वितरित
birth anniversary Omprakash Pujari Triom social service organization distributed sheets food packets




भाजपा के कद्दावर नेता स्व. ओमप्रकाश पुजारी की जन्म तिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर हीरापुर स्थित प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल में बच्चियों को त्रिओम संस्था द्वारा चादर व भोजन पैकेट वितरित किया गया साथ ही प्रेरणा संस्था की 85 बच्चियों द्वारा सामूहिक भजन प्रस्तुत कर स्व. ओमप्रकाश पुजारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. ओमप्रकाश पुजारी फ़ाउंडेशन के सदस्यों द्वारा संचालित 'त्रिओम' सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करती यह संस्था सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर अंजय शुक्ला ने स्व. ओमप्रकाश पुजारी के संस्मणों और योगदान को याद किया।संस्था के सभी सदस्यों ने चादर व भोजन पैकेट वितरण किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से
अध्यक्ष महिला मण्डल गौड़ ब्राह्मण समाज प्रतिमा ओमप्रकाश पुजारी, प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंजय शुक्ला , श्रीमती अरुणा शुक्ला, अंजिनेश अंजय शुक्ला - आयुशी अंजिनेश शुक्ला (उच्च न्यायालय अधिवक्ता), विवेक महर्षि, ममता महर्षि , प्रदेश कार्यालय प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवाकर अवस्थी, आधिरायन शंकर शुक्ला एवं स्वेत साहू उपस्थित रहे।