CG- Love, SEX और धोखा: शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से रेप…सालों से चल रही थी दोनों की लव स्टोरी...धोखेबाज प्रेमी FIR के बाद गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में आया है

CG- Love, SEX और धोखा: शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से रेप…सालों से चल रही थी दोनों की लव स्टोरी...धोखेबाज प्रेमी FIR के बाद गिरफ्तार..
CG- Love, SEX और धोखा: शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से रेप…सालों से चल रही थी दोनों की लव स्टोरी...धोखेबाज प्रेमी FIR के बाद गिरफ्तार..

CG Love, SEX and Cheating Girlfriend raped on the pretext of marriage

नगर भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में आया है ।अपराध दर्ज करने के चंद घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया गया। 
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 
------------------------------------------------------
नाम आरोपी - आषीष यादव पिता किषोर साकिन पेण्डारी थाना सकरी, जिला बिलासपुर छ.ग.
------------------------------------------------------


मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 28.04.23 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर षिकायत किया कि आरोपी आषीष यादव पिता किषोर साकिन पेण्डारी थाना सकरी, जिला बिलासपुर छ.ग. द्वारा दिनाॅक शादी करने का झांसा देकर ढेड साल तक पत्नी बनाकर साथ मे रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने पश्चात साथ छोडकर चला गया, पत्नी बनाकर नही रखा। आरोपी उसके साथ बलात्कार किया है कि प्रार्थिया के आवेदन पत्र पर से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला संबंधी गंभीर अपराध घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देषन एवं अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) श्री संदीप पटेल के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक के नेतृत्व में सकरी पुलिस टीम के द्वारा आरोपी आषीष यादव पिता किषोर यादव पता पेण्डारी थाना सकरी, जिला बिलासपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सराहनिय भूमिका:-
         उपरोक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी कर गिरफतारी में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक सउनि ममता दुबे, आरक्षक सानंद तिग्गा, जय साहु, मालिक राम साहू एवं म. आर. मिथलेष पावले की विषेष योगदान रहा।