CG - Lok Sabha Election : छत्तीसगढ़ के इस मतदान केन्द्र में अचानक निकला कोबरा, डरकर भागने लगे लोग… फिर जो हुआ......
जिले के एक मतदान केन्द्र में उस वक्त हड़कंप मच गया है। जब यहां वोटिंग के दौरान अचानक फन फैलाए कोबरा सर्प निकल आया। सांप को देखकर लोग कुछ देर लिए डर गए हालांकि स्नैक को सूचना देने के बाद वह मौके पर पहुंचा और सर्प को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया तब कहीं जाकर वोटिंग के लिए पहुंचे मतदाताओं ने राहत की सांस ली।




जशपुर। जिले के एक मतदान केन्द्र में उस वक्त हड़कंप मच गया है। जब यहां वोटिंग के दौरान अचानक फन फैलाए कोबरा सर्प निकल आया। सांप को देखकर लोग कुछ देर लिए डर गए हालांकि स्नैक को सूचना देने के बाद वह मौके पर पहुंचा और सर्प को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया तब कहीं जाकर वोटिंग के लिए पहुंचे मतदाताओं ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक पूरा वाकया जिले के फरसाबहार इलाके के गंझियाडीह का जहां बने माध्यमिक शाला मतदान केन्द्र क्रमांक 209 में कोबरा सर्प अचानक फन फैलाए निकल गया। सांप को देखकर कतार में खड़े मतदाता डर गए और इधर उधर भागने लगे। इस दौरान मतदान प्रभावित ना हो इसलिए ग्रामीण शिवकुमार साय ने सर्प का रेस्क्यू करने स्नैक केचर को बुलाया जिसके बाद सर्प पकड़ने वाला मयंक शर्मा मतदान केन्द्र पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद सर्प का रेस्क्यू कर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया ।
इधर मतदान केंद्र के पास जहरीले कोबरा सर्प को देखकर लोगों में भय का माहौल था, हालांकि स्नैक केचर द्वारा सांप को पकड़कर सुरक्षित छोड़ने के बाद मतदाता मतदान करने पोलिंग सेंटर पहुंचने लगे।