CG- पेट्रोल बम से कारोबारी पर जानलेवा हमला: धमाके के साथ उठी आग की लपटें... 30 लाख के SUV में आए थे हमलावर... 3 गिरफ्तार... इस वजह से दिए थे घटना को अंजाम....

Chhattisgarh Crime, Attack on Businessman with Petrol Bomb, Three Arrested रायपुर। शराब की बॉटल में पेट्रोल भरकर घर को आग लगाने का प्रयास करने वाले आरोपियान को गिरफ्तार किया गया है। पेट्रोल बम से कारोबारी पर हमला किया गया। 30 लाख के SUV में हमलावर आए थे। धमाके के साथ आग की लपटें उठी। तीन को गिरफ्तार किया गया है। एक सप्ताह पूर्व हुए आपसी विवाद के कारण सबक सिखाने घटना को अंजाम दिये थे। आरोपी अंकुश सिंह राजपुत ने आपराधिक षडयंत्र कर अपने छोटे भाई एवं दोस्त के माध्यम से घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया है। थाना सिविल लाईन का मामला है।

CG- पेट्रोल बम से कारोबारी पर जानलेवा हमला: धमाके के साथ उठी आग की लपटें... 30 लाख के SUV में आए थे हमलावर... 3 गिरफ्तार... इस वजह से दिए थे घटना को अंजाम....
CG- पेट्रोल बम से कारोबारी पर जानलेवा हमला: धमाके के साथ उठी आग की लपटें... 30 लाख के SUV में आए थे हमलावर... 3 गिरफ्तार... इस वजह से दिए थे घटना को अंजाम....

Chhattisgarh Crime, Attack on Businessman with Petrol Bomb, Three Arrested

 

रायपुर। शराब की बॉटल में पेट्रोल भरकर घर को आग लगाने का प्रयास करने वाले आरोपियान को गिरफ्तार किया गया है। पेट्रोल बम से कारोबारी पर हमला किया गया। 30 लाख के SUV में हमलावर आए थे। धमाके के साथ आग की लपटें उठी। तीन को गिरफ्तार किया गया है। एक सप्ताह पूर्व हुए आपसी विवाद के कारण सबक सिखाने घटना को अंजाम दिये थे। आरोपी अंकुश सिंह राजपुत ने आपराधिक षडयंत्र कर अपने छोटे भाई एवं दोस्त के माध्यम से घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया है। थाना सिविल लाईन का मामला है।

 

इंडिवर कार में आये आरोपियों द्वारा शराब की बॉटल में आग लगाकर प्रियेश बग्गा के घर की खिड़की में फेंककर फरार हो गये। प्रियेश बग्गा के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 506/22 धारा 436,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रियेश बग्गा द्वारा एक सप्ताह पूर्व अंकुश सिंह राजपुत नामक व्यक्ति से प्रियेश बग्गा का वाद विवाद होना तथा उसके पास ग्रे कलर का इंडिवर कार होने की बात बताई गई। अंकुश सिंह राजपूत के संबंध पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि वह षडयंत्रपूर्वक घटना को अंजाम देने योजना तैयार कर स्वयं को बचाने नागपुर चला गया ताकि किसी को उस पर शक न हो। 

 

प्रकरण मे अंकुश सिंह के घर जाकर अंकुश सिंह घर से बाहर होने से उसके भाई अमन सिंह से पूछताछ किया गया। संदेही अमन सिंह के द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी ए. रामकुमार, चालक युवराज सिंह के साथ मिलकर अपने भाई अंकुश सिंह के बनाये आपराधिक योजना अनुसार घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी अमन सिंह के निशानदेही पर ए. रामकुमार तथा युवराज सिंह को घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

 

आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि आरोपी अमन सिंह, ए. रामकुमार एवं युवराज सिंह तीनों साथ मिलकर नया रायपुर होटल मेफेयर के पास शराब पिये और फरार आरोपी अंकुश के कहने पर अमन, रामकुमार और युवराज के द्वारा एक राय होकर पूर्व में प्रियेश बग्गा के साथ हुए विवाद का बदला लेने के लिये अपने पिये हुए खाली शराब के बॉटल में गाड़ी में रखे लाल रंग के चिंदी को बॉटल में डालकर रास्ते में खड़े दो पहिया वाहन से पेट्रोल निकालकर डाले। 

 

जिसके पश्चात आरोपी अमन सिंह अपनी इंडिवर वाहन में सबको साथ लेकर प्रियेश बग्गा प्रियेश बग्गा के घर फारेस्ट आफिस कालोनी रात्रि लगभग 10.30 बजे गये और वहां शराब के बॉटल में भरे पेट्रोल वाले चिंदी को माचिस से आग लगाकर जानते हुए घर के अंदर फेंककर घटना को अंजाम देना बताये। आरोपीगण का उददेश्य प्रियेश बग्गा के घर में आग लगाकर नुकसान पहूंचाना था। आरोपी अमन सिंह के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन इंडिवर कार क्रमांक सीजी 07 बी.सी. 2907 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी अंकुश सिंह घटना दिनांक से लगातार फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।

 

गिरफ्तार आरोपी- 01- अमन सिंह पिता दिलीप कुमार उम्र 24 साल पता सन्यासी पारा, खमतराई रायपुर। 02- ए. रामकुमार पिता ऐ. अप्पा राव उम्र 24 साल पता सेक्टर 3, झण्डा चौक, खमतराई रायपुर। 03- युवराज सिंह पिता हरिशंकर सिंह उम्र 23 साल पता जागृति नगर, उरकुरा, खमतराई रायपुर शामिल है।