CG- मासूम की मिली लाश: 6वीं की छात्रा की तालाब में मिली लाश...खेलते-खेलते हो गई थी गायब... फैली सनसनी...मासूम की हत्या या कुछ और ?,जांच में जुटी पुलिस.....

रायपुर में 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा की लाश मिली है। बच्ची का शव उसके घर से 3 किलोमीटर दूर तालाब में मिला। CG- Innocent dead body found: 6th standard student's dead body found in the pond... had disappeared while playing... sensation spread

CG- मासूम की मिली लाश: 6वीं की छात्रा की तालाब में मिली लाश...खेलते-खेलते हो गई थी गायब... फैली सनसनी...मासूम की हत्या या कुछ और ?,जांच में जुटी पुलिस.....
CG- मासूम की मिली लाश: 6वीं की छात्रा की तालाब में मिली लाश...खेलते-खेलते हो गई थी गायब... फैली सनसनी...मासूम की हत्या या कुछ और ?,जांच में जुटी पुलिस.....

CG- Innocent dead body found: 6th standard student's dead body found in the pond... had disappeared while playing... sensation spread

नया भारत डेस्क्स : रायपुर में 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा की लाश मिली है। बच्ची का शव उसके घर से 3 किलोमीटर दूर तालाब में मिला। यही वजह से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि पहले गला दबाकर उसे मारा गया है। फिर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है

रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में धनेली गांव में होटल धनराज के पास स्थित तालाब में मजदूरों ने गुरुवार सुबह एक शव देखा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। तब बच्ची की पहचान निमोरा निवासी के रूप में की गई थी। बच्ची की उम्र 11 से 12 साल के बीच में रही होगी।


इसके बाद परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी चार बेटियों में यह दूसरे नम्बर की थी। पढ़ने में भी अच्छी थी, कोई टेंशन भी नहीं था और धनेली तो उसका आना जाना भी नहीं था।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। चूंकि मामला नाबालिग बच्ची से जुड़ा है। इस वजह से पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।