CG-अस्पताल अधीक्षक निलंबित : जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को किया निलंबित, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला....

जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएन केरकेट्टा को स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है।

CG-अस्पताल अधीक्षक निलंबित : जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को किया निलंबित, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला....
CG-अस्पताल अधीक्षक निलंबित : जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को किया निलंबित, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला....

जशपुर। जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएन केरकेट्टा को स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में डॉ. केरकेट्टा का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, अंबिकापुर निर्धारित किया गया है।  

बता दें कि जशपुर जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु वार्ड के भू-तल में स्थित दिव्यांग शौचालय के कमोड में मृत शिशु पाया गया था। प्रकरण की जांच के दौरान वार्ड के सीसीटीवी के क्रियाशील नहीं होने और सुरक्षा गार्ड का ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। 

12 अगस्त 2023 को जानकारी मिली की मृत शिशु जिला चिकित्सालय जशपुर के एमसीएच वार्ड में भर्ती मरीज अनुश्री बरवा का था, जिसे बुखार, सर्दी एवं पेट दर्द की शिकायत होने के कारण 10 अगस्त 2023 को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच में जिला अस्पताल जशपुर प्रबंधन की कमियां एवं लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई थी।