CG - डबल इंजन की अपनी सरकार पर नहीं चंद्राकर को भरोसा : उमाशंकर शुक्ला

CG - डबल इंजन की अपनी सरकार पर नहीं चंद्राकर को भरोसा : उमाशंकर शुक्ला
CG - डबल इंजन की अपनी सरकार पर नहीं चंद्राकर को भरोसा : उमाशंकर शुक्ला
डबल इंजन की अपनी सरकार पर नहीं चंद्राकर को भरोसा : उमाशंकर शुक्ला
 
 पुलिस इनका खुफिया तंत्र इनका फिर भी डरी सहमी भाजपा
 
जगदलपुर : बस्तर लोकसभा चुनाव समिति के मीडिया विभाग के प्रभारी उमाशंकर शुक्ला ने भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा मीडिया समूह को दिए बयान की कड़ा प्रतिकार किया है।
 
शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर को अपने ही भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार (केंद्र व राज्य) पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा विधि सम्मत जानकारी देकर प्रचार कर रहे हैं यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति को देख रहें हैं उनकी विधि सम्मत कार्यवाही करें, अजय चंद्राकर को परिपक्व नेता माना जाता था लेकिन वह उलुल- जुलुल बयां दे रहें हैं जबकि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक, खुफिया विभाग सहित जिम्मेदारों को सूचना दी जा रही है यह सिधे तौर पर पुलिस विभाग पर उंगली उठा रहे हैं।

बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को मिलते जनता के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी के नेता भयभीत हैं इसलिए लोकप्रिय प्रत्याशी कवासी लखमा (दादी) से वह भयभीत हैं। इस चुनाव में कवासी लखमा प्रचंड बहुमत से विजयी हो रहें हैं जिससे पूरी पार्टी भयभीत हैं।

 
भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो गई है और इसलिए इस प्रकार का दुषप्रचार कर रही है किन्तु सभी जानते है कि बस्तर क्षेत्र के हमारे प्रत्याशी लोकप्रिय है जिससे भाजपा पुरी तरह भयभीत हो गई है। जेल के सींखचों में निर्दोष ग्रामीणों को ठूंसा जा रहा है।
 
इस दौरान लोकसभा चुनाव मीडिया समीति से जुड़े जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी उमाशंकर शुक्ला,प्रकाश अग्रवाल, एनएसयुआई के जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप , महामंत्री जाहिद खान,आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही , महेंद्र महापात्र, हेमंत देवांगन उपस्थित थे।