CG HOLIDAY NEWS : सरकारी कर्मचारियों और स्कूल बच्चों को मिली खुशखबरी,स्थानीय अवकाश का आदेश जारी
CG HOLIDAY NEWS




छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी त्योहारों को लेकर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। भूपेश सरकार ने गोबर्धन पूजा और भाई दूज की स्थानीय अवकाश का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 13 नवंबर 2023 गोबर्धन पूजा और 15 नवंबर 2023 को भाईदूज की छुट्टी घोषित की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कई बार यह दावा कर चुकी है कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ियों की सरकार है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने के लिए कई अहम कार्य किए हैं। भूपेश सरकार ने बीते दिनों हरेली और तीजा पर्व के लिए अवकाश का ऐलान किया था। साथ ही दोनों त्योहारों को पूरे प्रदेश में व्यापक तौर पर मनाया गया था।