CG- हिट एंड रन केस: बारात में आये युवक को कार ने मारी टक्कर , युवक की मौक़े पर हुई मौत...कार चालक फरार,जाँच में जुटी पुलिस…
बारात में आये युवक को कार ने मारी टक्कर , युवक की मौक़े पर हुई मौत




बिलासपुर : बिलासपुर में हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । बीती रात मगन प्रजापति बारात में शामिल होने बिलासपुर आया था। बताया जा रहा है कि तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंका के पास देर रात एक अज्ञात कार ने उसे टक्कर मारी और फिर उसे करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
इस दुर्घटना में मगन प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार समेत चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर शादी के घर में मातम पसर गया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है । साथ ही दुर्घटना की अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है।
रात लगभग 11:00 से 11:30 के बीच मृतक ढेका में प्रजापति परिवार के यहां शादी में शामिल होने आरंग से यहां पहुंचा था। इस बीच बारात मुख्य मार्ग से निकल रही थी, जिसमें डीजे में लोग नाच रहे थे। इसी बीच एक सफेद रंग की कार ने इस युवक को अपनी चपेट में ले लिया और लगभग 1.5 किलोमीटर तक घसीटते हुए पेपर मिल से हाईवे दर्रीघाट तक ले गया। इस बीच लड़का कार की चपेट से बाहर आया तो क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने युवक को कर के नीचे से निकलते देखा लेकिन इस बीच कार चालक फरार हो गया। सीसीटीवी के जरिए अब कार चालक को ढूंढा जा रहा है।