CG चुनाव ब्रेकिंग : निकाय चुनाव में होंगे 1392 उम्मीदवार......आखिरी दिन इतने प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस....इस नगर पंचायत में निर्विरोध हुआ निर्वाचन....पढ़े नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी अप्डेट एक क्लिक में……..




रायपुर 7 दिसंबर 2021। नगरीय निकाय निर्वाचन में आज 322 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि आज नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि थी। इस दौरान 1730 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे जिसमें से 1716 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले की बड़े बचेली नगर पालिका परिषद में किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया और बेमेतरा जिले के देवकर नगर पंचायत में वार्ड 7 के 3 प्रत्याशियों में से 2 ने नाम वापिस लिया और एक ही नामांकन बचा इस प्रकार वहाँ निर्विरोध निर्वाचन होगा।
उल्लेखनीय है कि 15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन में पार्षद पद की 370 सीटों के लिए 1663 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से 301 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस ले लिया।इसी प्रकार उप निर्वाचन के 16 वार्डों में 67 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था जिनमें से 21 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया है।दंतेवाड़ा के बड़े बचेली में कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
नगर पालिक निगमों की अगर बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई में 437 अभ्यर्थियों में से 119 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया ,रिसाली में 211 में से 48 और भिलाई-चरोदा में दाखिल सभी 170 में से 23 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया। वहीं बीरगांव में 205 में से 19 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिया।इसी प्रकार नगर पालिक परिषद बैकुंठपुर में 92 में से 22 ,शिवपुरचर्चा में 75 में से 18 ,सारंगढ़ में 54 में से 13,जामुल में 92 में से 05,खैरागढ़ में 59 में से 03 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया। इसके अलावा नगर पंचायत प्रेम नगर में 49 में से 10 नरहरपुर में 44 में से 01 ,कोंटा में 38 में से 06 ,भैरमगढ़ में 35 में से 02,भोपालपट्टनम में 38 में से 04 और मारो में 50 में से 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापिस लिए।
इसी प्रकार 17 वार्डों में हो रहे उप चुनाव में नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड 9 के 7 में से 02 ,वार्ड 25 में 04 में से 02,वहीं नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्ड 17 के 04 में से 02 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस ले लिया है। बिलासपुर के वार्ड 29 के 03 में से किसी ने भी अभ्यर्थिता वापिस नहीं ली।
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड 14 में 05 में से 01,बेमेतरा के वॉर्ड 5 के 03 में से 01,वार्ड 11 के 04 में से 01,कोंडागांव के वार्ड 12 के 04 में से 01 उम्मीदवार ने नामांकन वापिस लिया।नगर पालिका परिषद थान खम्हरिया के वार्ड 11 में 03 में से किसी ने अभ्यर्थिता वापिस नहीं ली।इसी प्रकार नगर पंचायत आमदी के वार्ड 14 के 3 में से 01,मगरलोड के वार्ड 11 के 3 में से 01,कुरूद के वार्ड 1 के 09 में से 07,,बसना के वार्ड 9 के 4 में से 01,भानुप्रतापपुर के वार्ड 9 के 3 उतई के वार्ड 5 के 5 अभ्यर्थियों में से किसी ने भी नाम वापिस नहीं लिया।