CG- यात्रीगण ध्यान दें: 23 एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू हुई MST सुविधा... रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत... मासिक सीजन टिकट की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू.... देखें लिस्ट....
Monthly season ticket facility in 23 long distance trains originating and passing through South East Central Railway, Monthly season ticket facility with immediate effect रायपुर/बिलासपुर 12 जुलाई 2022। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं गुजरने वाली लम्बी दूरी की 23 गाड़ियो में मासिक सीजन टिकट की सुविधा मिलेगी। मासिक सीजन टिकट की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू की गई।




Monthly season ticket facility in 23 long distance trains originating and passing through South East Central Railway, Monthly season ticket facility with immediate effect
रायपुर/बिलासपुर 12 जुलाई 2022। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं गुजरने वाली लम्बी दूरी की 23 गाड़ियो में मासिक सीजन टिकट की सुविधा मिलेगी। मासिक सीजन टिकट की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू की गई।
यात्रियो की मांग एवं सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मासिक सीजन टिकट धारको को लम्बी दूरी की 23 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित कोच में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मासिक सीजन टिकट की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू की गयी है।
जिन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट धारक निर्धारित खण्ड पर अनारक्षित कोच में यात्रा कर सकते है। जो निम्न प्रकार है :-