CG डबल मर्डर: पति-पत्नी की हत्या ,फार्म हाउस में रह रहे पति-पत्नी की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या, मिली रक्त रंजिश लाश…मचा हड़कम्प ,जाँच में जुटी पुलिस….
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । बेमेतरा में डबल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग दंपत्ति में महिला का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या की गयी है, तो वहीं बुजुर्ग का गला रेत कर की हत्या की गयी है।




Double husband and wife Murder In Chhattisgarh
बेमेतरा 20 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है । बेमेतरा में डबल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग दंपत्ति में महिला का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या की गयी है, तो वहीं बुजुर्ग का गला रेत कर की हत्या की गयी है। जानकारी के मुताबिक घर मे दोनों पति पत्नी ही रहते थे। दोनों का घर गांव के बाहर फार्म हाउस में था। हत्या इतना दर्दनाक था कि देखने के बाद हड़कंप मच गया । घटना कंडरका चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलघट का है। वृद्ध भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर्ड कर्मचारी थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर है।(Double husband)
जानकारी के मुताबिक सुखीराम निषाद (72) भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से रिटायर्ड हुए थे। उनके दो लकड़े और एक लड़की है। तीनों की शादी हो चुकी है। दोनों बेटे भिलाई में काम करते हैं। सुखीराम पत्नी श्यामबती निषाद (70) के साथ गांव में ही रहते थे और खेती-किसानी का काम देखते थे। उनका मकान गांव से थोड़ा हटकर बना हुआ है। गुरुवार सुबह करीब 7-8 बजे लोगों ने घर में कोई हलचल नहीं दिखी तो अंदर जाकर देखा। वहां दंपति का शव पड़ा था।
पुलिस पहुंची तो बुजुर्ग का शव बरामदे में पड़ी चारपाई पर था। जबकि उनकी पत्नी का शव घर के अंदर कमरे में जमीन पर पड़ा था। क्षेत्र के दो लोगों की एक साथ हुए हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग सुखराम की गला रेतकर हत्या की गई है। जबकि उनकी पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। बुजुर्ग महिला श्यामबती और हत्यारों के बीच काफी संघर्ष होने के भी निशान मिले हैं।(Double husband)