CG - ग्राम हरवेल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली त्यौहार...




ग्राम हरवेल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली त्यौहार
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल में रविवार को हर वर्ष की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरियाली त्यौहार (हरेली) धुमधाम के साथ मनाया गया जिसमें इसका इंतजार दो सप्ताह पहले से रहता है।
ग्रामीणों का मानना है कि इससे कृषि कार्य के दौरान लगे चोट-मोच से निजात मिल जाती है। इसी दिन रोग बोहरानी की रस्म भी होती है, जिसमें ग्रामीण इस्तेमाल के बाद टूटे-फूटे बांस के सूप-टोकरी-झाड़ू व अन्य चीजों को ग्राम की सरहद के बाहर पेड़ पर लटका देते हैं। में यह त्यौहार सभी गांवों में सिर्फ हरियाली अमावस्या को ही नहीं, बल्कि इसके बाद गांवों में अगले एक पखवाड़े के भीतर कोई दिन नियत कर मनाया जाता है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरवेल में रविवार को सुबह से ही रूक रूक कर बारिश के बीच दोपहर के बाद स्कुल मैदान में बच्चों से लेकर युवाओं और ग्रामीणों के द्वारा क्रिकेट और वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसी कड़ी में बालेंगा किबड़ा राहटीपारा धामनपुरी तितरवंड पिढापाल गम्हरी पिटीसपाल में भी हरियाली त्यौहार धुमधाम के साथ मनाया गया।
क्रिकेट में दिखा चौके छक्के की बरसात
किंग इलेवन हरवेल एवं युवा संगठन के बीच क्रिकेट सोमैच खेला गया जिसमें किंग इलेवन हरवेल से कप्तान गनपत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 61 रन बनाने में कामयाब रही और युवा संगठन हरवेल द्वारा दिनेश, रामेश्वर, मनीष, मानसाय, विरेन्द्र, बसंत , सहादेव सोरी, मोहन, पप्पू मरकाम ने भी इस क्रिकेट में काफी प्रभावित किया मैच बहुत ही रोमांचक रहा और सुपर ओवर में समाप्त हुआ और सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आदिवासी युवा संगठन हरवेल द्वारा हरियाली त्यौहार के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान पर पोधा रोपण किया गया, जिसमें दिनेश मंडावी, मनीष नेताम, विरेन्द्र मंडावी, गनपत यादव, समीर मरकाम, पप्पू मरकाम, बाबुलाल मंडावी, तुलसी मंडावी उमेश मंडावी, दनतेशवर नेताम, सहादेव सोरी रहे।
प्लाट पारा हरवेल स्कूल प्रांगण में वालीबाल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम
इस दौरान चार पाराओ के मध्य वालीवाल मेच खेला गया आदिवासी पारा, प्लाट पारा, पटेल पारा, स्कुल पारा के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, पंच हेमलाल मंडावी, बलराम मंडावी, पंछुराम मंडावी, बालसिंह मंडावी, पवन मरकाम, सरवन मरकाम, केशव मंडावी, सनित मंडावी, जयराम मंडावी ईश्वर नाग, मोहन मंडावी, संतोष मंडावी, सोमी मंडावी एवं ग्रामीण एवं युवा संगठन एवं ग्राम के सियान मौजूद रहे।