CG ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाटपारा में पेड के उपर से बिजली खंभा के तार गुजरती हुई हादसे को दे रहे आमंत्रित...




ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाटपारा में पेड के उपर से बिजली खंभा के तार गुजरती हुई हादसे को दे रहे आमंत्रित
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाटपारा में बिजली विभाग द्वारा लापारवाही की जा रही है इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जानकारी के अनुसार हरवेल प्लाटपारा से रांधना जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे बिजली की पोल पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रही है और पेड़ गिरने के कगार पर है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है हमेशा इस सड़क राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।
ना ही कोई बिजली विभाग के अधिकारियों ना ही प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और आसपास के ग्राम बालेंगा, डिहीपारा पिटीसपाल पीढापाल तीतरवंड गम्हरी , विश्रामपुरी, बडबत्तर, किबडा इसी सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है।