CG - महिला बाल विकास अधिकारी की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक के बीच हुई थी जोरदार भिड़ंत, हादसे में महिला एवं बाल विकास अधिकारी की मौत.....

जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर की सड़क दुर्घटना में इलाज दौरान मौत हो गई। 3 दिन पूर्व बालोद जिला के मरकाटोला घाट में बस और ट्रक की भिड़ंत हुई थी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए थे।

CG - महिला बाल विकास अधिकारी की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक के बीच हुई थी जोरदार भिड़ंत, हादसे में महिला एवं बाल विकास अधिकारी की मौत.....
CG - महिला बाल विकास अधिकारी की मौत : दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक के बीच हुई थी जोरदार भिड़ंत, हादसे में महिला एवं बाल विकास अधिकारी की मौत.....

कांकेर। जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर की सड़क दुर्घटना में इलाज दौरान मौत हो गई। 3 दिन पूर्व बालोद जिला के मरकाटोला घाट में बस और ट्रक की भिड़ंत हुई थी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए थे। दुर्घटना के बाद उनका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चला रहा था जिनकी आज  मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा खबर की पुष्टि कर दी गई है। 

कांकेर जिले के जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी के पद पर हरिकर्तन राठौर पदस्थ थे । वे पीएससी 2012 बैच के अधिकारी थे। बुधवार की सुबह बस से यात्रा करते समय बालोद जिले के मरकाटोला घाट में बस दुर्घटना हुई थी।

कांकेर कंपनी की बस धमतरी से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक भी इस दिशा में जा रहा था। मरकाटोला घाट के पास ओवरटेक करने के प्रयास में बस ने ट्रक को टक्कर मार दी थी। जिससे बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

ट्रक की टक्कर से बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को इलाज के लिए चाराम के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी हरि कीर्तन राठौर को रायपुर रेफर किया गया था। यह निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।