इंटक की मांग पर श्रमिको को मिला न्याय




कवर्धा - लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में 25 दिसम्बर को क्रिसमस अवकाश के नाम पर गन्ना विभाग के ठेका श्रमिको को जबरदस्ती अवैतनिक अवकाश देने का कार्य किया जा रहा था जिसपर असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने कारखाना प्रबन्धन से बात कर उक्त कार्य दिवस को सवैतनिक कराया गया जिससे शक्कर कारखाना के श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में 25 दिसम्बर को प्रथम पाली में कारखाना पहुचे गन्ना विभाग के ठेका श्रमिको के मध्य कारखाना प्रबन्धन के तुगलकी फरमान से हड़कम्प मच गया । पंडरिया कारखाना के सिर्फ गन्ना विभाग के श्रमिकों को क्रिसमस छुट्टी के नाम पर 25 दिसम्बर को अवैतनिक अवकाश दिया जा रहा था जिसके चलते कारखाना के गन्ना विभाग के मजदूरों के मध्य रोष व्याप्त होना शुरू गया। शक्कर कारखाना के ठेका श्रमिको ने असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी से दुरभाष पर चर्चा कर तदाशय की जानकारी दिया। कारखाना श्रमिको की पीड़ा को समझते हुए इंटक प्रदेश अध्यक्ष कारख़ाना पहुचे तथा श्रमिको की पीड़ा से शक्कर कारखाना के महाप्रबन्धक प्रशासन को अवगत कराया । असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी एवं कारखाना प्रबंधन के मध्य चर्चा उपरान्त कारखाना के महाप्रबन्धक प्रशासन के निर्देश पर समय कार्यालय टाइम कीपर द्वारा शक्कर कारखाना के गन्ना श्रमिको की हाजिरी लेकर उन्हें सवैतनिक कार्य प्रदाय किया गया जिसके बाद मजदूरों में हर्ष व्याप्त हुआ।इस दरमियान पालन सिंह बैस, विश्वनाथ चन्द्राकर , फूलचंद चन्द्राकर, विनोद जयसवाल, सन्तोष चन्द्रवंशी , गजानन्द चन्द्राकर, सन्तोष चन्द्राकर , राकेश भास्कर के साथ सैकड़ो की तादाद में शक्कर कारखाना के ठेका श्रमिक उपस्थित रहे ।