CG- इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर मॉल के ऑफिस में मारा छापा, फिल्मी स्टाइल में 3 कर्मचारियों को किया अगवा, जंगल में पीटा, 2 दोस्त और 3 बाउंसर समेत 7 गिरफ्तार 

CG crime News, Posing as Income Tax Officer, raided the mall office, kidnapped 3 employees, beat them up in the forest, 7 arrested including 2 friends and 3 bouncers

CG- इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर मॉल के ऑफिस में मारा छापा, फिल्मी स्टाइल में 3 कर्मचारियों को किया अगवा, जंगल में पीटा, 2 दोस्त और 3 बाउंसर समेत 7 गिरफ्तार 
CG- इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर मॉल के ऑफिस में मारा छापा, फिल्मी स्टाइल में 3 कर्मचारियों को किया अगवा, जंगल में पीटा, 2 दोस्त और 3 बाउंसर समेत 7 गिरफ्तार 

नयाभारत डेस्क। सिटी सेंटर मॉल के अफ्लोरा ऑफिस में फर्जी इंनकम टैक्स ऑफिसर एवं सायबर अधिकारी बनकर लूट पाट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।

नाम आरोपीगण:-

01. ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी थाना दर्री जिला कोरबा

02. गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल सा. लोनी थाना लोनी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

03. रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली थाना दर्री

04. रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली

05. राजू बंजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाड़ीमार डुग्गूपारा थाना बालकोनगर

06. हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा चौकी मानिकपुर

07. कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक

प्रार्थी शिवकुमार राजपूत उम्र 28 साल, साकिन इमलीडुग्गू थाना कोतवाली जिला-कोरबा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हूं मेरे कंपनी का ऑफिस सर्विस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में है कि करीबन 10.30 बजे अपने ऑफिस पहुंचकर काम कर रहा था ऑफिस के अन्य स्टाफ भी काम कर रहे थे कि करीबन 11.45 बजे हमारे ऑफिस में 6 अज्ञात व्यक्ति लोग आये तथा आई कार्ड दिखाते हुए हम लोग इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग से हैं तुम लोग गलत कार्य कर रहे हो अपना अपना मोबाइल बंद करो हिन्दी में बोलते हुये सभी को डरा धमका कर ऑफिस के काउंटर से करीबन दो लाख पैतिस हजार नगद तथा पांच नग लैपटॉप एवं ऑफिस के कागजात को एवं ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को निकाल कर एवं लुटकर तथा मुझे और मेरे साथ काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ अपनी सफेद गाड़ी स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर बैठा लिये और हाथ मुक्के एवं लकड़ी से मारपीट किये है तथा अपने साथ शहर में तथा शहर के बाहर घूमाकर डरा धमकाकर तीनों को रिस्दी चौक के आगे जंगल में करीबन 02. 00 बजे छोड़ दिये।

पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से कोरबा जिला के संपूर्ण थाना/चौकी में नाकाबंदी / घेराबंदी कर आरोपी ओम आनंद से पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में अपने साथी रोहन मण्डल, रिक्की एवं अफ्लोरा कंपनी में कार्य करने वाला उज्वल के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र लूट करने का अपराध घटित करने की योजना बनाकर आरोपी ओम साहू अपने साथी दिल्ली निवासी गुलशन एवं कोरबा शहर के बाउंसर काम करने वाले राजू बंजारे रामचन्द दलाई, कृष्णा राजपूत को भी 1000-1000 रु. मेहताना दूंगा कहकर अपने साथ अफ्लोरा ऑफिस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में जाकर योजनाबद्ध तरीके से इंनकम टैक्स अधिकारी एवं साइबर विभाग के लोग है कहकर डरा धमकाकर करीबन 2,35,000 रू. एवं कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर, को लूटकर वहां कार्यरत 03 कर्मचारियों को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गये थे जहां रिस्दी जंगल में मारपीट कर छोड़ दिये थे आरोपी के मेमोरेण्डम पर लूटे गये रकम 2,32,000 रू. करीब न एवं कागजात 05 नग लैपटॉप, 01 सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचनादौरान न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।