CG Crime News : युवक की राह चलते धारदार हथियार से हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी,आरोपी गिरफ्तार...
Crime छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में राह चलते युवक पर पीछे से धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। CG Crime News: Murder with a sharp weapon on the way of a young man




CG Crime News: Murder with a sharp weapon on the way of a young man
CG Crime छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में राह चलते युवक पर पीछे से धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे बोईरडीही निवासी सुर्यकांत चौहान 18 वर्ष नवापाली से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने अचानक उस पर पीछे से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक ने गांव के दूसरे युवक पर भी हमला किया है, जिससे उसे भी हल्की चोटें आई है। मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस घटना के बाद गांव के ग्रामीणों ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक भठली गांव का निवासी बताया जा रहा है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक की हत्या की सूचना पर वे यहां पहुंचे है जहां एक संदेही युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।