'राजधानी की छवि धूमिल हुई': मुख्यमंत्री का बेस्ट पुलिसिंग, जमीन पर कब्जा, नशे और पेट्रोलिंग को लेकर रायपुर रेंज पुलिस को बड़ा निर्देश,....
Chief Minister's big instructions to Raipur Range Police regarding best policing, land encroachment, drugs and patrolling.




Collectors-SP conference
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक चल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेंज पुलिस को कई निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की रायपुर प्रदेश की राजधानी है, यहां की पुलिसिंग बेस्ट हो ये बहुत ज़रूरी है. रायपुर में पिछली कुछ घटनाओं से राजधानी की छवि धूमिल हुई है. रायपुर में भूमाफियों द्वारा शासकीय और आम लोगों की जमीन पर कब्जा की बहुत शिकायतें हैं, राजस्व और पुलिस मिल कर इसपर नियंत्रण करें.
मुख्यमंत्री ने कहा की राजधानी में रात में गश्त बहुत जरूरी है यहां नशीली दवाइयों की बिक्री पर कार्रवाई बहुत जरूरी है , इनके इकोसिस्टम को तोड़िए और अपराध के जड़ में जाइए. नशे के खिलाफ स्कूल कॉलेज में अभियान चलाकर जागरूकता लाने की जरूरत है. रायपुर में पुलिस पेट्रोलिंग बराबर हो और संगठित अपराध पे लगातार कार्रवाई होनी चाहिए. सभी जिलों की पुलिस योजना बनाकर कार्रवाई करें ताकि अपराध और अपराधियों पे लगाम लगे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को भी कई निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा की रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है। अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए, अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा की कई जगहों में जांच को लेकर काफी आक्रोश है, शिकायत मिलती है की जांच टीम सही से जांच नही कर रही, अधिकारी जांच में उपस्थित नही रहते है, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, काम में लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।