CG आरक्षक ने किया सुसाइड: ट्रेन के नीचे आरक्षक ने रख दिया सर…ट्रेन से कटकर आरक्षक की दर्दनाक मौत....मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस…
CG constable committed suicide: put constable under the train sir… the constable died after being cut off from the train. नवीन जिला MCB से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि आज प्रातः 6.30 बजे दुर्ग से अम्बिकापुर जा रही ट्रेन से रेलवे फाटक लोहारी के पास ग्राम महराजपुर निवासी एवं थाना पोड़ी में पदस्थ आरक्षक रामा सिंह ने इंजन के निकलने के बाद बोगी के नीचे सिर डाल कर आत्महत्या कर ली




CG constable committed suicide
नया भारत डेस्क : नवीन जिला MCB से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि आज प्रातः 6.30 बजे दुर्ग से अम्बिकापुर जा रही ट्रेन से रेलवे फाटक लोहारी के पास ग्राम महराजपुर निवासी एवं थाना पोड़ी में पदस्थ आरक्षक रामा सिंह ने इंजन के निकलने के बाद बोगी के नीचे सिर डाल कर आत्महत्या कर ली। जिससे धड़ और सिर अलग होते ही आरक्षक की मौके पर मृत्यु हो गई ।आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मौके पर नागपुर पुलिस पहुंच गई है। बताया जाता है आरक्षक अपनी स्कूटी से वहां पहुंचा था। आरक्षक रामा सिंह काफी हँसमुख हंसमुख स्वभाव का बताया जाता है लेकिन अचानक इस तरह आत्महत्या करने से उनके सहकर्मी काफी दुखी हैं।