*विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन ...छात्रों ने दिखाया प्रतिभा...*

संदीप दुबे

*विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन ...छात्रों ने दिखाया प्रतिभा...*

 

संदीप दुबे

 

भैयाथान  -  विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन शनिवार को किया गया।इस महोत्सव में युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया  है।कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह व अन्य अतिथियों के उपस्थिति में समापन किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छीपी प्रतिभा को निखारने का युवा महोत्सव सरकार का एक अच्छा पहल बताया। साथ ही सभी बच्चों को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

इस युवा महोत्सव में सुवा नृत्य में प्रथम बतरा, द्वितीय कन्या छात्रावास भैयाथान, कर्मा नृत्य में प्रथम गंगोत्री,द्वितीय सिरसी, कर्मा पंचायत स्तर में प्रथम बनियाटिकरी, द्वितीय अधीना सलका,लोक गीत में प्रथम केवटाली,द्वितीय बैजनाथपुर ल,लोकगीत विद्यालय स्तर में प्रथम भटगांव, द्वितीय दर्रीपारा, लोक नृत्य पंचायत स्तर में प्रथम केवटाली,द्वितीय भटगांव, कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम हॉस्टल भैयाथान, द्वितीय गंगौटी,कब्बडी बालिका वर्ग में प्रथम हाई स्कूल गंगौटी,द्वितीय हाई स्कूल दर्रीपारा, खोखो प्रथम कस्तूरबा भैयाथान, द्वितीय कन्या हाई स्कूल भैयाथान, नाटक प्रथम कस्तूरबा भैयाथान, वेशभूषा में प्रथम बतरा,गेड़ी दौड़ में प्रथम बतरा व खोखों में प्रथम डीएवी स्कूल भटगांव, द्वितीय हॉस्टल भैयाथान रहा। प्रथम व द्वितीय आए बच्चों को अतिथियों के हाथों सील्ड व मेडल देकर उनको सम्मानित किया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,सलका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रदीप राजवाड़े,जनपद सदस्य सुनील साहू,अभय प्रताप सिंह,कृष्ण मुरारी साहू,हृदय सिंह,शांतनु सिंह,राहुल जायसवाल,पार्थ सिंह,निर्मल सिंह,जनपद सीईओ आरडी साहू,शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी,अजेंद्र नाथ दुबे,इस कार्यक्रम का संचालन एबीईओ घनश्याम सिंह ने किया व कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।