CG ब्रेकिंग न्यूज़ : रक्तदान को जन अभियान बनाने छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य शंकरपुर वार्ड के घर घर मे करेंगे सर्वे...




रक्तदान को जन अभियान बनाने छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य शंकरपुर वार्ड के घर घर मे करेंगे सर्वे
राजनांदगांव। छात्र युवा मंच संगठन की स्थापना दिवस व 12 जुलाई 2009 में शहीद पुलिस अधीक्षक व 29 जवानों की याद मे शंकारपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
रक्तदान लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सर्वे प्रभारी भागवत वर्मा के नेतृत्व में आज शंकरपुर वार्ड के घर घर जाकर रक्तदान जागरूकता का सर्वे किया गया।
भागवत वर्मा ने हमें बताया कि संगठन रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच संगठन द्वारा 77वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है , प्रतिदिन संगठन के सदस्य करेंगे घर घर मे सर्वे।
आज इस सर्वे कार्य में भागवत वर्मा , पुरूषोत्तम यदु उपस्थित थे।