बड़ी खबर: शराब दुकान में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आपसी रंजिश बनी मौत का कारण, मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपी गिरफ़्तार




रायपुर,कुणाल राठी,29 मई 2021। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में स्थित शराब दुकान में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड ओमप्रकाश सहित 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जिसमे से 2 आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक किशोर का कुछ दिन पूर्व ही बड़े उरला में रहने वाले ओमप्रकाश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। साइबर सेल व अभनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के बाद मामले की जांच की और पाया कि घटना के बाद से ही ओमप्रकाश भी फरार है। इसके बाद महत्वपूर्ण जानकारियां इक्कट्ठा करते हुए सबसे पहले नाबालिग युवक को पकड़ा गया जिसने किशोर पर चाकू से हमला किया था। नाबालिग की निशानदेही पर अन्य 4 हत्यारों को भी पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक किशोर का कुछ दिन पूर्व ही बड़े उरला में रहने वाले ओमप्रकाश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। साइबर सेल व अभनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के बाद मामले की जांच की और पाया कि घटना के बाद से ही ओमप्रकाश भी फरार है। इसके बाद महत्वपूर्ण जानकारियां इक्कट्ठा करते हुए सबसे पहले नाबालिग युवक को पकड़ा गया जिसने किशोर पर चाकू से हमला किया था। नाबालिग की निशानदेही पर अन्य 4 हत्यारों को भी पुलिस ने धर दबोचा।
मास्टरमाइंड ओमप्रकाश ने बताया कि हत्या की योजना पहले ही बना ली गयी थी, घटना दिनांक को सभी ने अपने चेहरे छुपाने के लिए स्कार्फ़ का उपयोग किया था। किशोर को शराब दुकान के बाहर घेरकर विवाद करते हुए उसकी चाकू से करीब 10 घातक वार कर हत्या कर दी गयी। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।