CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में इस दिन लागू होगी महतारी वंदन योजना! महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया ये बड़ा संकेत.....
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना को लागू करने के लिए सरकार आवश्यक कार्रवाई कर रही है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना को लागू करने के लिए सरकार आवश्यक कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली महतारी वंदन योजना को भाजपा जल्द से जल्द लागू करेगी।
इस दिन लागू होगी महतारी वंदन योजना!
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा अब आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पीएम मोदी और पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को ये निर्देश दिया है कि मोदी की गारंटी 100 दिन में पूरी होनी चाहिए। इसका मतलब ये है छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का शुभारंभ मार्च महीने में हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।