CG ब्रेकिंग : बाबा साहब अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व  हमेशा ही हमें भाईचारे एवं कौमी एकता के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है - नवनीत चांद

CG ब्रेकिंग : बाबा साहब अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व  हमेशा ही हमें भाईचारे एवं कौमी एकता के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है - नवनीत चांद
CG ब्रेकिंग : बाबा साहब अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व  हमेशा ही हमें भाईचारे एवं कौमी एकता के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है - नवनीत चांद

बाबा साहब अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व  हमेशा ही हमें भाईचारे एवं कौमी एकता के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है - नवनीत चांद


विश्वरत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी की 132 वी जयंती मनाई गई  इस मौके पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं अखिल भारतीय परिसंघ के संयुक्त नेतृत्व  कोतवाली एसबीआई चौक में आकर्षक लाइटिंग व  साज - सज्जा की गई


जगदलपुर । विश्वरत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के शुभ अवसर पर  बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं अखिल भारतीय परिसंघ के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय जगदलपुर शहर के कोतवाली एसबीआई चौक में आकर्षक लाइटिंग साज-सज्जा कर, सविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र में पुष्पा एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम  संपन्न हुआ। बाबा साहब के जयंती पर शानदार और गरिमामय इस आयोजन में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा  के सभी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं के साथ मुक्तिमोर्चा के संयोजक नवनीत चांद के साथ  अखिल भारतीय परिसंघ के पदाधिकारि एवं बड़ी संख्या में बस्तर के अनेक सामाजिक ,सांस्कृतिक संग़ठन के पदाधिकारी ,गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

  मुक्ति मोर्चा के संयोजक द्वारा बाबासाहेब के जयंती को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम को गरिमामय बनाने सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों सहित नागरिक गांव से अधिक से अधिक उपस्थित होने का होने अपील किया गया था । इस कार्यक्रम को लेकर नवनीत ने कहा है कि-विश्वरत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की 132 वी जयंती का यह शुभ अवसर हमे सदैव ही भाईचारे एवं कौमी एकता के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है विकास और शान्ति के इसी तरह के आयाम से देश ,समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि  अखिल भारतीय परिसंघ के साथ सयुंक्त रूप से मिलकर आज इस जयंती को प्रेरक ढंग से मनाए जाने की हमारी कोशिश के पीछे यही भावना है। नवनीत ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को उनकी जागरूक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देते हुए  आभार  जताया है।  

  डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की 132 वी जयंती के शुभ अवसर पर शहर के कोतवाली एसबीआई चौक में आकर्षक लाइटिंग साज-सज्जा को देखने भी लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला वही इस तरह के प्रयास को लोग सराहते भी दिखे।

इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चांद,जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय परिसंघ सतीश वानखेडे संतोष सिंह ,उषा
 शर्मा ,संगीता सरकार,शोभा
 गंडोत्रा ,सरिता कश्यप,गुड्डी,ओम मरकाम लक्ष्मी दास,धीरज जानी
धनसिंह बघेल, नरपति,माही सोनी,नीलाम्बर, ओमप्रकाश,देवराज,यादव,पीताम्बर मोरे,मनोज साहू,महेश,मालती किशन सरकार,प्रीतम नाग आदि उपस्थित थे।