CG-2 मौतें 370 नए मरीज BIG ब्रेकिंग: नए मरीजों के आंकड़ों में 6 माह बाद आज भारी उछाल...इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े...पॉजिटिविटी रेट 7.51 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...
कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 370 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1260 हो गए हैं.




corona virus update chhattisgarh
रायपुर 13 अप्रैल 2023| कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 370 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1260 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)
370 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई. वहीं 102 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए.(Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1164051 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1179470 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 994 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14152 मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)