CG BIG BREAKING : विदेशी शराब से भरा ट्रक नारायणपुर पुलिस ने किया बरामद... इसकी कुल 4,268 लीटर अवैध शराब मिला... इसकी कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये बताया जा रहा है... आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही... EXCLUSIVE तस्वीरें और वीडियो देखें...

CG BIG BREAKING : विदेशी शराब से भरा ट्रक नारायणपुर पुलिस ने किया बरामद... इसकी कुल 4,268 लीटर अवैध शराब मिला... इसकी कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये बताया जा रहा है... आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही... EXCLUSIVE तस्वीरें और वीडियो देखें...
CG BIG BREAKING : विदेशी शराब से भरा ट्रक नारायणपुर पुलिस ने किया बरामद... इसकी कुल 4,268 लीटर अवैध शराब मिला... इसकी कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये बताया जा रहा है... आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही... EXCLUSIVE तस्वीरें और वीडियो देखें...

नारायणपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर की गई कार्यवाही।

 

नारायणपुर बखरूपारा में ट्रक से मिला विदेशी शराब।

 

कुल 4,268 लीटर अवैध शराब की जप्ती।

 

जप्त शराब की कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये।

 

ट्रक क्रमांक CG -21, H- 1131 में मिला अवैध विदेशी शराब।

 

आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही।

 

बरामदशुदा विदेशी शराब मध्यप्रदेश का है।

 

नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नारायणपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बखरूपारा नारायणपुर में किसी ट्रक से अवैध रूप से शराब का संग्रहण एवं परिवहन किया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर  लौकेश बंसल एवं थाना प्रभारी नारायणपुर  के नेतृत्व में टीम गठित कर बखरूपारा नारायणपुर की ओर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बखरूपारा बाजार स्थल में खड़ी एक संदिग्ध ट्रक CG.21 - H.1131 को संदेह के आधार चेकिंग किया गया।

दौरान चेकिंग के उक्त ट्रक में कोई व्यक्ति नहीं था एवं ट्रक में डाला में उपर में प्याज की बोरिया रखी हुई थी जिसके नीचे विधिवत तलाशी लेने पर ट्रक के डाला में प्याज बोरियों के नीचे शराब (01) मैकडावल (बम्फर) 40 पेटी, (02)रॉयल स्टेग 10 पेटी, (03) ऑफिसर च्वाईस 10 पेटी,  (04)मैक्डावल क्वार्टर 50 पेटी, (05) रॉयल स्टेग क्वार्टर 09 पेटी, (06).ब्लू क्वार्टर 10 पेटी, , (07) गोवा क्वार्टर 50 पेटी एवं (08). किंग फिशर बियर 344 पेटी , कुल 4268 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये है।

उक्त शराब को मौके पर घटना स्थल से जप्त किया गया है। घटना स्थल से ट्रक क्रमांक CG.21 - H.1131 को भी जप्त किया गया है। मामले में बरामदशुदा शराब मध्यप्रदेश का होना पाया गया है मामले में नारायणपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान में किया जा रहा है। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा।

 

जप्तशुदा विदेशी शराब का विवरण :-

मेक्डावल - 792 लीटर।

रॉयल स्टेग - 167 लीटर

ऑफिसर च्वाईस - 90 लीटर।

ब्लू व्हिस्की - 86 लीटर।

गोवा व्हिस्की - 450 लीटर।

किंग फिशर बियर - 2683 लीटर।

 

कुल शराब -  4,268 लीेटर।

 

जप्तशुदा विदेशी शराब की कीमत - 42,10,880/-