प्रतिबंधित भारी केच व्हिल के साथ परसोडी में कई हफ्तों से कई लोग दौड़ा रहे हैं ट्रैक्टर रोड बर्बादी के साथ बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका ग्रामीण परेशान पढ़े पूरी खबर

प्रतिबंधित भारी केच व्हिल के साथ परसोडी में कई हफ्तों से कई लोग दौड़ा रहे हैं ट्रैक्टर रोड बर्बादी के साथ बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका ग्रामीण परेशान पढ़े पूरी खबर
प्रतिबंधित भारी केच व्हिल के साथ परसोडी में कई हफ्तों से कई लोग दौड़ा रहे हैं ट्रैक्टर रोड बर्बादी के साथ बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका ग्रामीण परेशान पढ़े पूरी खबर

कुछ लोग गांव में गांव का रोड बर्बाद करने में लगे हुए हैं लाखों की लागत से बने रोडो को लगातार इनके द्वारा बर्बाद किया जा रहा है कई बार समझाने के बाद भी यह मानने को तैयार नहीं है दरअसल कुछ लोग अपने ट्रैक्टरों से पहिया निकाल कर बड़े-बड़े कैच व्हील लगाकर रोज ट्रैक्टर को घुमा रहे हैं जिसके वजह से गांव में लाखों की लागत से बनी रोड चकनाचूर हो रही है ग्रामीण बताते हैं कि इनको कई बार समझाइश दिया गया है की ट्रैक्टरों में पहिए को लगा ले और ट्रैक्टर को चलाएं पर यह सुनने को तैयार नहीं है दरअसल बिना पहिए के भारी कैच व्हील लगाने की वजह से जब यह ट्रैक्टर रोड पर चलता है तो रोड उखड़ने लगता है इससे न सिर्फ रोड को नुकसान हो रहा है बल्कि रोड में चल रहे मुसाफिरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कैच व्हिल बड़ा होने के कारण यह पूरा रोड जाम कर देता है और सड़क दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती हैं मालूम हो कि ऐसी कैच व्हील के साथ ट्रैक्टर चलाना प्रतिबंधित किया गया है बावजूद इसके गांव में इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है ताजा मामला जोंधरा के पास वाले गांव परसोडी का है जहां कई हफ्तों से दो-तीन लोग ऐसी भारी कैच व्हिल के साथ बिना ट्रैक्टर के पहिए के गाड़ी चला रहे हैं देखना देखना होगा इस पर शासन प्रशासन एक्शन कब लेती है और कब लोगों की परेशानी खत्म होती है