2 मौत CG दर्दनाक सड़क हादसा : NH43 पर तेज दो रफ़्तार बाइक सवार की आमने-सामने ज़बर्दस्त भिड़ंत के बाद ट्रेलर ने दर्दनाक तरीक़े से कुचला….बाइक के उड़े परखच्चे….मौक़े पर 2 युवक की मौत…….

2 मौत CG दर्दनाक सड़क हादसा : NH43 पर तेज दो रफ़्तार बाइक सवार की आमने-सामने ज़बर्दस्त भिड़ंत के बाद ट्रेलर ने दर्दनाक तरीक़े से कुचला….बाइक के उड़े परखच्चे….मौक़े पर 2 युवक की मौत…….

अंम्बिकापुर सीतापुर: – नेशनल हाईवे में दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में से एक बाइक सवार दो युवकों की ट्रेलर के चपेट में दबकर दर्दनाक मौत हो गई इस दरमियान वही दूसरा बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसकी वजह से नेशनल हाईवे जाम हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लाइन लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर कर आवागमन बहाल करते हुए मृत युवकों के शव को शव को घटनास्थल से हॉस्पिटल भिजवाया गया। इस हादसे के बाद पुलिस ने चालक एवं ट्रेलर को गिरफ्त में लेते हुए चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।विदित हो कि शाम 5:00 बजे के आसपास खादी भंडार के समीप नेशनल हाईवे रायगढ़ रोड NH43 मेन रोड में दो बाइक सवार युवकों की आमने सामने से सीधी भिड़ंत हो गई इस दौरान भिड़ंत के बाद बाइक क्रमांक सीजी 15 DN 09 89 पर सवार दो युवक धानेश्वर गोंड आ स्व गुलाब गोंड 40 वर्ष एवं रघुबर गोंड आ पवन सिंह 26 वर्ष लोहे का पाईप लादे बगल से गुजर रही टे्लर क्र OR 14 R 3068 के पिछले चक्के की चपेट में आ गए जिससे दबकर उनके सिर का कचूमर निकल गया और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा बाइक सवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया और भिड़ंत के बाद दोनों की मौत देखकर मौके से फरार हो गया।

 

इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिसकी वजह से सड़क जाम हो गया और मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हादसे में मृत दोनों युवकों के शव को हॉस्पिटल भिजवाया गया और भीड़ को तितर-बितर कर आवागमन बहाल कराया।इस संबंध में थाना प्रभारी रुपेश नारंग ने बताया कि इस हादसे के बाद चालक और ट्रेलर दोनों को गिरफ्त में ले लिया गया है इस मामले में ट्रेलर चालक के विरुद्ध धारा 304A के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।