CG - खुडखुडी खिलाने वाले युवक के विरुद्ध भानपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही...

CG - खुडखुडी खिलाने वाले युवक के विरुद्ध भानपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही...
CG - खुडखुडी खिलाने वाले युवक के विरुद्ध भानपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही...

थाना भानपुरी जिला बस्तर द्वारा खुडखुडी खिलाने वालों के विरुद्ध  कार्यवाही

 

प्रकरण (1) :

नाम आरोपी :-  मिट्ठू राम बघेल पिता महादेव बघेल जाति गोड उम्र 40 वर्ष साकिन ओंडार गांव थाना मकड़ी जिला कोंडागांव।

 प्रकरण (2) :

नाम :- 1. कोमल पानका पिता गुरु बंधु पानका जाति पानका उम्र 43 वर्ष साकिन कारागांव थाना दाब गांव जिला नवरंगपुर 

2. सालीमधर पिता डमरू धर जाति गाडा उम्र 45 वर्ष जाति गाडा निवासी बेस पदर थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर।

जप्त सामग्री :-

1.रेगजिन में छपा हुआ झंडा ,मुंडा, पान, ईट, चिड़ि, हुकुम - 02नग

2.प्लास्टिक का 12 नग गोटा जिसमें  झंडा, मुंडा, पान ,ईट, चिड़ी ,हुकुम छपा हुआ।

3.बांस का टोकन दो नग ।

4.प्रकरण 1 नगदी रकम 4050 रुपए ।

प्रकरण 2 नगदी रकम 6070 रुपए ।

जुमला रकम 10120 

जगदलपुर : 

विवरण :-

      पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों , जुआ, शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में खुड खुडी खिलाने वालो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

 

जिला बस्तर में जुआ ,सट्टा , खुडखुडी खिलाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे घर पकड़, गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे के कुशल मार्गदर्शन में जुआ , सट्टा, खुडखुडी खिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी तारीख में दिनांक 7.7.2024 को  सूचना मिला की लवा गांव मेला स्थल में कुरकुरी जुआ खेलाया जा रहे हैं की टीम गठित कर मूकबीर के बताएं स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी गई जहां संबंधित आरोपियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से रेगजीन में छपा हुआ झंडा ,मुंडा, पान ,चिड़िया ,हुकुम ,प्लास्टिक का गोटा, बांस का टोकना , जुमला नगदी रकम 10120 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 3(2 ) जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कार्यवाही की जा रही है।

       

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी :-

निरीक्षक -  राकेश राठौर

प्र.आर.    :- राधेलाल कोर्राम , मया राम कश्यप ,सुंदर बघेल, आरक्षक रमेश मरकाम ,सरोज सेठिया , गणेश कश्यप , प्रेमु लाल वर्मा ,अशोक खा-खा ,छबीलाल सोम , रघु कोर्राम