CG - आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर स्टे हटने के बाद छत्तीसगढ़ के इस संभाग में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जानिए कब से होगा फिजिकल टेस्ट…..
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा लिया गया है, जिसके बाद दुर्ग संभाग के तीन जिलों – दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में भर्ती प्रक्रिया रविवार से फिर से शुरू हो जाएगी।




दुर्ग। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा लिया गया है, जिसके बाद दुर्ग संभाग के तीन जिलों – दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में भर्ती प्रक्रिया रविवार से फिर से शुरू हो जाएगी। अब अभ्यर्थियों को शारीरिक माप और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। दुर्ग रेंज पुलिस भर्ती को लेकर यह प्रक्रिया 8 दिसंबर यानि कल से प्रारंभ हो रही है।
आपको बता दे बिलासपुर हाईकोर्ट ने 27 नवंबर को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी, लेकिन फिर से मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस पर रोक हटाकर प्रक्रिया को संशोधित प्रावधानों के साथ फिर से शुरू करने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि भर्ती में केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों के बच्चों को ही विशेष छूट दी जाएगी, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए समान नियम लागू होंगे।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि, दुर्ग जिले में जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हुई थी। इधर, दुर्ग रेंज के लिए तीन जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के लिए भर्ती शुरू हुई थी। जो अभ्यर्थी 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच निर्धारित तिथियों पर फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें अब नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। यह प्रवेश पत्र नई तिथियों और समय के अनुसार जारी किया जाएगा, ताकि वे निर्धारित समय पर अपना शारीरिक परीक्षण कर सकें।
इस भर्ती प्रक्रिया में एक और विवाद तब उत्पन्न हुआ जब पुलिस विभाग के डीजीपी ने भर्ती के नियमों में संशोधन किया और सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को विशेष छूट देने का प्रावधान जोड़ा। इससे पहले यह छूट केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों के लिए थी। इस संशोधन के खिलाफ कई अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने अनुचित और असंवैधानिक मानते हुए खत्म कर दिया।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 2023-24 में आरक्षक के 5967 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन भर्ती में विशेष छूट देने के कारण यह प्रक्रिया विवादों में आ गई थी। अब कोर्ट के आदेश के बाद, दुर्ग, बालोद, और बेमेतरा जिलों में भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है।