CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस दिन जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, इन वादों को कर सकती है शामिल....

2 नवंबर को भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल और भाजपा के दिग्गज नेता घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है. संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं.

CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस दिन जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, इन वादों को कर सकती है शामिल....
CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस दिन जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, इन वादों को कर सकती है शामिल....

रायपुर। 2018 में बंपर सीट्स के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के लिए 2023 में फिर से सरकार बनाने की चुनौती है, जिसके लिए वो एक के बाद पार्टी ने अब तक करीब एक दर्जन वायदे जनता से कर चुकी है. वहीं बताया जा रहा है कि 2 नवंबर को भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल और भाजपा के दिग्गज नेता घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है. संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा का घोषणा पत्र किसानों और युवाओं पर केंद्रित हो सकता है.

अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे जारी कर सकते हैं. बता दें कि 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे कांकेर में चुनाव प्रचार करेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. संभवत: इसी बीच वे घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं.

इसके बाद पीएम मोदी 4 नवंबर को दुर्ग में भी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं 14 नवंबर को वे फिर से छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. जहां वे राजधानी रायपुर में रोड शो भी करेंगे.

बीजेपी अपने घोषणा पत्र में इन वादों को कर सकती है शामिल 

1- हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन योजना
2- हर हाथ में हुनर और नौकरी की गारंटी- जिसमें MP की तर्ज पर उद्योगों के साथ करेगी लिंक कर ट्रेनिंग और नौकरियों का वादा
3- सबको फ्री इलाज का वादा
4- महिलाओं को 1500 रुपए महीने देने वायदा संभव
5- धान का समर्थन मूल्य 3 हजार से ज्यादा करने का वादा
6- संविदा और अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण

बता दें कि ये सभी वो संभावित वायदे हैं जिनके बीजेपी घोषणापत्र में शामिल किए जाने की संभावना है।