CG- भीषण आग VIDEO: मेन मार्केट की दुकानें जलकर खाक... एक दुकान में लगी भीषण आग तीन दुकानों में फैली... करोड़ों का माल स्वाहा... देखें वीडियो......
Chhattisgarh fire in main market shops Video




Chhattisgarh fire in main market shops Video
रायपुर। राजधानी के हृदय स्थल शारदा चौक में भीषण आग लगी। ग्रीटिंगकार्ड्स,इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में तड़के सुबह से आग लगी हुई हैं। खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां,पुलिस एवं जिला प्रशासन के साथ विधायक विकास उपाध्याय राहत कार्य में जुटें। फायर ब्रिगेड की मौजूदगी में नियंत्रण पाने की कोशिश जारी है। पुलिस विभाग, जिला प्रशासन के साथ विधायक विकास उपाध्याय मौकें पर उपस्थित है। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
फूल चौक स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से पास के तीन दुकानें भी पूरी तरह खाक हो गईं। सबसे पहले आग एक दुकान में लगी फिर बढ़ते-बढ़ते इस कदर फैल गई कि पड़ोस की दो दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि एक शादी कार्ड के बड़े आउटलेट में आग लगी। इसके बाद पड़ोस के किचन डिजाइनर सेट्स का शोरूम जल गया और उससे लगी एक और दुकान जल गई। दुकान के सामने बना बिजली का खंभा भी पूरी तरह से जल गया।
सड़क पर बिजली के तारों से चिंगारी बरसती रहीं और दुकान से कई फीट ऊंची लपटें नजर आ रही थीं। आग इतनी भयावह थी कि अब भी दुकानों के अंदर का सामान गर्म लावे की तरह धधक रहा है । बचाव टीम पानी की मदद से कूलिंग का काम कर रही है ताकि फिर से आग ना बढ़ जाए। तीनों दुकानों में लगी इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है। बड़ी मात्रा में इन दुकानों में शादी के कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक सामान किचन के से जुड़े गैजेट्स थे जो कि जल चुके हैं।