CG में प्रोफेशनल बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय मैच VIDEO: CM से ओलंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने की मुलाकात.... विदेशी बॉक्सर से खुद भिडेंगे विजेंदर.... मुख्यमंत्री ने दी सहमति.... देखें वीडियो......
Chhattisgarh Chief Minister assured to organize a professional boxing match in Raipur, Olympics bronze medalist Vijender Singh रायपुर 8 जून 2022। मुख्यमंत्री से ओलंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। विजेंदर सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने रायपुर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। (Beijing Olympics bronze medalist Vijender Singh pays courtesy visit to Chief Minister)




Chhattisgarh Chief Minister assured to organize a professional boxing match in Raipur, Olympics bronze medalist Vijender Singh
रायपुर 8 जून 2022। मुख्यमंत्री से ओलंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। विजेंदर सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने रायपुर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। (Beijing Olympics bronze medalist Vijender Singh pays courtesy visit to Chief Minister)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में खेलों विशेष रूप से बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर चर्चा की। विजेंदर सिंह भारत के ऐसे पहले बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक में कोई पदक जीता है। (On his request, Chief Minister assured to organize a professional boxing match in Raipur)
विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में मैच करने की सहमति दी। इस मैच में विजेंदर सिंह का मुकाबला अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज से होगा। विजेंदर सिंह ने वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल को बॉक्सिंग ग्लव्स भेंट किए। मुख्यमंत्री ने भी विजेंदर सिंह को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। (Held discussion with the Chief Minister on the possibilities of promoting sport of boxing in Chhattisgarh)
Indian professional boxer Vijender Singh on Wednesday paid a courtesy visit to Chief Minister Bhupesh Baghel at his residence office. He held discussion with the Chief Minister on the possibilities of promoting sports especially boxing in Chhattisgarh.
Vijender Singh is the first Indian boxer to win an Olympic medal. He urged Baghel to organize a professional boxing match in Chhattisgarh. On his request, Chief Minister assured to organize a professional boxing match in Raipur. In this match, Vijender Singh will compete with an international boxer.
Vijender Singh had won a bronze medal in the 2008 Summer Olympics held in Beijing. Vijender Singh presented boxing gloves to Chief Minister Baghel. The Chief Minister honored Vijender Singh by presenting him a State ‘Gamcha’ and a memento.