CG में घुसखोर गिरफ़्तार बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई.….SDM का बाबू घुस लेते गिरफ्तार.…50 हजार बाबू मांग रहा था रिश्वत…..दफ्तर में नोट गिनते ,एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई कर रंगे हाथों पकड़ा…....




रायपुर /सूरजपुर।जिले के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू 50 हजार रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था बाबू ने जमीन डाइवर्सन कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी.
पीड़ित के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बाबू मुनेशवर राम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी की 9 सदस्यों की टीम ने की है.
• सहायक ग्रेड 2 का नाम है मुनेश्वर राम
• जमीन डायवर्सन के नाम से मांगे थे ₹50 हजार की रिश्वत
• प्रार्थी सुनील कुमार पांडे निवासी रामानुजनगर के द्वारा एसीबी इकाई अंबिकापुर में की थी शिकायत
• अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसीबी इकाई अंबिकापुर के द्वारा की गई कार्रवाई,
• आरोपी को विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही जारी
प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में सूरजपुर के रहने वाले एक व्यक्ति सुनील कुमार पांडेय ने शिकायत दर्ज करायी उसकी जमीन के डायरवर्सन का कागज एसडीएम आफिस के बाबू मुनेश्वर राम ने रोक रखा है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने 0.02 हेक्टेयर जमीन का डायवर्सन व्यावसायिक कामों में करने के लिए आवेदन लगाया है, जिसे कई महीनों से रिश्वत नहीं देने की वजह से रोककर रखा गया है।
बाबू डायवर्सन के एवज में उससे 50 हजार रुपये मांग रहा था, पहली किश्त के तौर पर उससे 5 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर जब एसीबी की टीम ने जांच शुरू की, तो शिकायत सही पाया। जिसके बाद एसीबी ने घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज एसीबी की टीम सादे लिबास में एसडीएम आफिस पहुंची, इस दौरान शिकायतकर्ता सुनील कुमार पांडेय को कैमिकल लगे नोट के साथ एसडीएम दफ्तर भेजा गया।
50 हजार घूस की रकम में से पहली किश्त के तौर पर 5 हजार रूपये लेकर जैसे ही शिकायतकर्ता ने घूसखोर बाबू को दिया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम रिश्वतखोर कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।