CG -डॉक्टर से करोड़ों की ठगी, फेसबुक से बनाया था कनेक्शन, ऐप में इन्वेस्ट कराने के बाद वर्चुअल खाते में दिखाया मुनाफा, फिर ऐसे लगाया करोड़ों का चुना......

राजधानी रायपुर में एक डाॅक्टर के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में डाॅक्टर 2 करोड़ 92 लाख रूपये की ठगी का शिकार हो गया। डॉक्टर ने फेसबुक पर विज्ञापन देख बड़े मुनाफे की लालच में ऐप के जरिए इन्वेस्ट किया था।

CG -डॉक्टर से करोड़ों की ठगी, फेसबुक से बनाया था कनेक्शन, ऐप में इन्वेस्ट कराने के बाद वर्चुअल खाते में दिखाया मुनाफा, फिर ऐसे लगाया करोड़ों का चुना......
CG -डॉक्टर से करोड़ों की ठगी, फेसबुक से बनाया था कनेक्शन, ऐप में इन्वेस्ट कराने के बाद वर्चुअल खाते में दिखाया मुनाफा, फिर ऐसे लगाया करोड़ों का चुना......

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक डाॅक्टर के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में डाॅक्टर 2 करोड़ 92 लाख रूपये की ठगी का शिकार हो गया। डॉक्टर ने फेसबुक पर विज्ञापन देख बड़े मुनाफे की लालच में ऐप के जरिए इन्वेस्ट किया था। शातिर ठगों ने वर्चुअली अकाउंट में मोटी रकम दिखाकर कमीशन के नाम पर 25 से 30 बार में अलग-अलग अकाउंट में रुपए वसूल लिए। ठगी के इस मामले का खुलासा होने के बाद अब पीड़ित डाॅक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया कि, अशोक रतन निवासी डॉक्टर सुनील कुमार देवांगन शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते थे। उन्होंने फेसबुक पर जनवरी में एक विज्ञापन देखा। इसमें ऐप के जरिए रुपए इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा मिलने की बात कही गई थी। इस पर डॉक्टर ने लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उनके पास एक कॉल आया।

कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि इस ऐप पर उन्हें शेयर मार्केट से ज्यादा रकम मिलेगी। बदले में उन्हें 10 फीसदी कमीशन देना होगा। डॉक्टर ने हामी भरी तो ठगों ने उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया। डॉक्टर ने ऐप के जरिए एक करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर दिए। इसके कुछ दिनों बाद उनके वर्चुअल खाते में 5 करोड़ रुपए का डिपॉजिट दिखाने लगा। फिर ठग के कहे अनुसार, उन्होंने 10 प्रतिशत कमीशन उसके बताए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। बताया जा रहा है कि, ठग ने डॉक्टर से किस्तों में पैसे वसूल किए हैं। करीब दर्जनभर अकाउंट में डॉक्टर ने 25 से 30 बार में 2 करोड़ 92 लाख रुपए भेज दिए। जब डॉक्टर को अपने वास्तविक अकाउंट में रुपए नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ। एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि, डॉक्टर की शिकायत में पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसमें साइबर पुलिस को मामले की जांच कर रही है।