CG- 2 नक्सली ढेर : पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़...दो नक्सली ढेर,सर्चिंग जारी...हथियार समेत विस्फोटक भी बरामद...
अंतागढ़ के जंगल में एक बार फिर नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मौके पर दो नक्सलियों को पुलिस ने ढेर कर दिया CG- 2 Naxalites piled up: Encounter between police-naxalites.




CG- 2 Naxalites piled up: Encounter between police-naxalites.
काँकेर 31 अक्टूबर 2022। अंतागढ़ के जंगल में एक बार फिर नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मौके पर दो नक्सलियों को पुलिस ने ढेर कर दिया
एस पी शलभ सिन्हा ने बताया कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ के जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर थी। जिसके बाद जवानों की एक टीम इलाके में सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान जंगल में मूठभेड़ हो गया। मौके पर जवानों ने नक्सलियों पर लगातार फायरिंग कर जवाब दिया हैं। मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस की टीम लगातार सर्च कर रही है और मुठभेड़ जारी हूं। नक्सलियों के मरने की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती ।
पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे दो नक्सली ढेर बीएसएफ के जवानों और डीआरजी की सयुक्त टीमों ने इलाके में की घेराबंदी व तलाशी अभियान जारी है मृतकों में से एक डीवीसी दर्शन पड्डा, प्रतापपुर क्षेत्र समिति के सचिव और उत्तर बस्तर संभागीय समिति के सदस्य हैं।मौके से भारी मात्रा में हथियार/गोला-बारूद/विस्फोटक सामग्री और कैंपिंग का सामान बरामद हुआ है।