बिटिया परी के जन्मदिन को यादगार बनाने पापा हर साल आयोजित करते है रक्तदान शिविर, 12 वे जन्मदिन पर 213 यूनिट रक्तदान कर यादगार बनाया...

To make daughter Pari's birthday memorable, father organizes a blood donation camp every year, made it memorable by donating 213 units of blood on her 12th birthday.

बिटिया परी के जन्मदिन को यादगार बनाने पापा हर साल आयोजित करते है रक्तदान शिविर, 12 वे जन्मदिन पर 213 यूनिट रक्तदान कर यादगार बनाया...
बिटिया परी के जन्मदिन को यादगार बनाने पापा हर साल आयोजित करते है रक्तदान शिविर, 12 वे जन्मदिन पर 213 यूनिट रक्तदान कर यादगार बनाया...

नया भारत डेस्क : एक पिता का अपनी बेटी को लेकर प्यार ऐसा की हर साल बिटिया परी के जन्मदिवस को यादगार बनाने और सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने के उदेश्य से पिता के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया जाता है। सिकलिंग थैलेसिमिया पीड़ित मरीज- बच्चों को ब्लड की नियमित आवष्यकता एवं इलाज के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी से होने से रक्त का अभाव न हो इसी उदेश्य से सेवाभावी श्री तृपेश शर्मा की इकलौती पुत्री कु. तनीषी शर्मा ’’परी’’ के 12वां जन्मदिवस 25 जनवरी 2024 गुरूवार को दुर्गजिला ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

dd0bf810-ebdf-4ebe-a3cb-adbecc7c6507
afcb78aa-3045-4481-9568-60394813621f
7bc2b4dd-cdb1-421e-98b6-4994a6d26cf9
2d10893b-192f-48ee-906c-b702e9adb686
93eb3e01-85d0-4652-ab1a-978f4d59608a
0477b3e3-7b1d-4e4c-91b8-e5eecfbbc829

​आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में प्रातः 9 बजे से रक्तदाताओं का रक्तदान करने ब्लड बैंक पर आना प्रारंभ हो गया जो कि शाम 6 बजे तक बैच व टुकड़ों -टुकड़ो में रक्तदान होता रहा। पिता तृपेश शर्मा ने परिवार जनों के साथ रक्तदान किया। मित्रगण व्यापारी वर्ग विभागीय अधिकारी कर्मचारी को भी रक्तदान के लिये प्रेरित कर रक्तदान करवाया। रक्तदान शिविर में समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति ’’दिसा’’ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स नवदृष्टि फाउंडेशनविचार क्रांति अभियान श्रीराम रिसायकल्स दुर्ग ट्विनसिटी सेल्यूलर स्वायत्त साख एवं दुर्ग भिलाई मोबाईल एशोषिएशन के रक्तदाताओं ने रक्तदान कर कुल 213 यूनिट रक्तदान किया।

​श्री तृपेश शर्मा प्रतिवर्ष अपनी पुत्री परी के जन्मदिवस 25 जनवरी पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है विगत वर्ष 25 जनवरी 2021को 110 यूनिट रक्तदान व 25 जनवरी 2022 को 101 यूनिट एवं 25 जनवरी 2023  को 147 यूनिट रक्तदान किया गया। जिलाधीश महोदया सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में शिविर 25 जनवरी 2024 में कुल 245 लोगों ने रक्तदान पंजीयन कराया गया जिसमें से 32 उस समय रक्तदान के लिये अनफिट पाये गये। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं हेतु निशुल्क वाहन पार्किंग एवं सिकलिंग जाच की भी सुविधा उपलब्ध करायी गई। संग्रहित किये गये रक्त युनिट ब्लड ग्रुप के अनुसार A पॉज़िटिव 49, B पॉज़िटिव 76,         O पॉज़िटिव 70, A B पॉज़िटिव 11, O नेगेटिव 02, A नेगेटिव 01, B नेगेटिव 03, A B नेगेटिव 01, कुल 213 रक्त यूनिट दान किये गये। शिविर में 09रक्तदाताओं ने अपनी जीवन काल का प्रथम रक्तदान 07 जोड़े पति-पत्नी03 जोडे़ पिता-पुत्र ने रक्तदान किया।

​आयोजित शिविर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग (आईपीएस) ने स्वंय अपना  A पॉज़िटिव रक्तदान विधायकगण के समक्ष ब्लड बैंक में किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति इसे अपना कर्तव्य व समाज के प्रति जिम्मेदारी समझें। रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक मे जमा की गयी रक्तयुनिट मरीजों के जान बचाने की काम आयेगी। उनकी दुआयें सभी रक्तदाताओं और तनीषी को नई ऊर्जा और ताकत देती रहेगी।

​माननीय विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर विधायक वैषाली नगर श्री रिकेश सेन निगम सभापति श्री राजेश यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग संयुक्त संचालक स्वास्थ्य दुर्ग संभाग डॉ प्रशांत श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी   डॉ.जे.पी. मेश्राम सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय

डॉ॰ अरूण कुमार साहू दुर्ग जिला नोडल अधिकारी एड्स डॉ॰ अनिल शुक्ला थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग श्री महेश ध्रुवे चेयरमेन छ.ग. चेम्बर आफ कामर्स श्री पवन बड़जात्या महिला विग सुश्री पायल जैन जीवनदीप समिति सदस्य श्री प्रशांत डोनगांवकर श्री नितेश साहू भारतीय जनता युवा मोर्चा नोडल अधिकारी ब्लड बैंक डॉ॰ प्रवीण कुमार अग्रवाल प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक दुर्ग डॉ नेहा नलवाया श्री रोशन सिंह एवं समस्त ब्लड बैंक कर्मचारी प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र गुप्ता शिविर में उपस्थित रहें जिन्होंने रक्तदाताओं को उत्साहित कर प्रमाण पत्र वितरित किये एवं पुत्री तनीषी को जन्मदिवस पर दीर्घायु की कामना से शुभाशीष दियें।

​श्री तृपेश शर्मा परिवार धीरज राव इंगले तरूण-कोमल आड़तियाजीवन ताम्रकार प्रफुल्ल पटेल आलोक गुप्ता श्याम शर्मा संजीव दुग्गड़तेजस खारा राकेश गोलछा राज-पूर्वी आड़तिया हर्ष-गीता खार्पडे भारती सिंघानिया सुनील वैष्णव मोहम्मद अली हिरानी प्राजक्ता डॉन गोधा अमित बड़जात्या शैलेन्द्र देवांगन राजेन्द्र टंडन व अन्य कुल 213 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

​शिविर आयोजन से रक्तदान हेतु आमजन में उत्साह व पॉज़िटिवसंदेश का प्रसार हो।स्वास्थ्य विभाग व ब्लड बैंक समस्त रक्तदाताओं को शुभकामनाये एवं आभार प्रेषित कर भविष्य में भी सहयोग व रक्तदान शिविर आयोजित किये जाने की अपेक्षा की है।