*बैजनाथपुर बाजार के समीप बाइक पिकप की हुई भिड़ंत...108 की मदद से बचा जान...*
संदीप दुबे



संदीप दुबे
भैयाथान - ओड़गी वि.ख. के बैजनाथपुर बाजार के समीप पिकअप वाहन और बाइक आपस में भिड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरगढ़ देवी धाम से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप CG16CM
4016 जैसे ही बाजार के समीप पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे बाइक CG12AA6115 में टकरा गई। बाइक सवार रामबकश पिता मोहदर साय उम्र 50 वर्ष के पैर में चोट आया है । जो घायल हो गया है । वही बाइक के सामने का भाग परखच्चे में उड़ गया। घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डंडे से पिकअप वाहन में तोड़फोड़ किया गया ।बताया जा रहा है पिकअप वाहन वि.ख. खड़गवां जिला कोरिया का है । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया । वहीं वाहन को ओड़गी थाना में ले जाया गया है। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमप्रकाश कुशवाहा व चालक राम रतन को केस मिलते ही ततपरता के साथ ओड़गी से एम्बुलेंस 108 लेकर 10 मिनट में ही घटना स्थल पहुँचे वहां से रामबकस को फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया, इसके बाद रामबकस का दाहिना पैर टूटने के कारण डॉ मोती लाल कुशवाहा के द्वारा जिला हॉस्पिटल सूरजपुर रिफर किया गया जिसे फिर 108 के माध्यम से सूरजपुर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया