सीइओ जिला पंचायत ने कोविड टीेकाकरण के संबंध में समिक्षा बैठक ली टीकाकरण कार्य में शीघ्रता लाने के दिए निर्देश

सीइओ जिला पंचायत ने कोविड टीेकाकरण के संबंध में समिक्षा बैठक ली टीकाकरण कार्य में शीघ्रता लाने के दिए निर्देश

*सुकमा 08 जून 2021/* मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा श्री नूतन कुमार कंवर द्वारा आज जनपद पंचायत कार्यालय छिंदगढ़ में बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने छिन्दगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। जिन पंचायतों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का प्रथम कोविड डोज शेष हैं, उन पंचायत के सचिव व पटेल को अतिशीघ्र वैक्सीनेशन किए जाने हेतु निर्देशित किया।

इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को कोविड दिशा निर्देशों का पालन करवाने को कहा। बैठक में उन्होंने पंचायतों के पाॅजिटिव मरीजों के बारे में भी जानकारी लेते हुए कहा कि मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आए व्यक्तियों का शीघ्र चिन्हांकन कर उनका कोविड जाँच करवाएं। शादी-ब्याह या अन्य प्रकार के आयोजनों में भीड़ एकत्रित ना होने दें, प्रशासन द्वारा निर्धारित संख्या में ही लोगों को शामिल होने कहें।