Cement Price In Chhattisgarh : घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, सीमेंट की कीमतों में आयी गिरावट, नए दाम जारी...

अगर आप भी अपना मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है। बाजार का समर्थन न मिलने के कारण सीमेंट कंपनियों को एक बार फिर से दाम में बढ़ोतरी वापस लेनी पड़ी।

Cement Price In Chhattisgarh : घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, सीमेंट की कीमतों में आयी गिरावट, नए दाम जारी...
Cement Price In Chhattisgarh : घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, सीमेंट की कीमतों में आयी गिरावट, नए दाम जारी...

रायपुर। अगर आप भी अपना मकान बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है। बाजार का समर्थन न मिलने के कारण सीमेंट कंपनियों को एक बार फिर से दाम में बढ़ोतरी वापस लेनी पड़ी। सीमेंट की कीमतें इन दिनों 330 रुपये प्रति बोरी है। माहभर पहले ही सीमेंट 360 रुपये प्रति बोरी पहुंच गया था और कंपनियों द्वारा एक अक्टूबर से इसकी कीमतों में 15 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की तैयारी थी।

कंपनियों द्वारा अपने डीलरों को इसके निर्देश भी गए थे। मालूम हो कि देशभर में कुल उत्पादन का लगभग 20 प्रतिशत सीमेंट का उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है। पिछले दिनों सीमेंट कंपनियों ने कार्टेल बनाकर इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी की थी।


कारोबारियों का कहना है कि अभी बाजार में मांग कमजोर बनी हुई है और दाम में बढ़ोतरी से और नुकसान ही हुआ। सीमेंट में तेजी को बाजार का किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं मिल रहा है। दाम बढ़ने पर आम उपभोक्ताओं के साथ ही बड़े-बड़े ठेकेदार और बिल्डर्स भी अपना काम थोड़ा टाल देते है और कीमतें घटने के इंतजार में रहते है।

इससे पहले दो वर्ष पहले अक्टूबर 2021 में सीमेंट की कीमतें 360 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच गई थी। उस दौरान ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण दाम में बढ़ोतरी हुई थी और जैसे ही हड़ताल वापस हुई सीमेंट की कीमतों में भी गिरावट शुरू हो गई।