हरि शेवा शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 73 वा गणतंत्र दिवस समारोह




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। हरि शेवा शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय भीलवाड़ा में 73 वा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य कैलाश चंद्र तिवारी ने बताया कि विद्यालय में झंडारोहण प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने अपने आशीर्वचन में अपने हित के बजाय देश हित को सर्वोपरि बताते हुए कोरोना काल में हुए प्रयासों की सराहना करते हुए प्रभु से उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के उपाध्यक्ष संत मायाराम जी ने संस्था के उत्तरोत्तर विकास हेतु किए गए सदप्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, हरीश गुरनानी, प्रशासक मेवाड़ यूनिवर्सिटी, गुलाबराय मीरचंदानी, सचिव ईश्वर आसनानी, प्राचार्य कैलाश चंद्र तिवारी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य अंबालाल नानकानी, गोपाल नानकानी एवं हरिशेवा धाम के अनेक भक्तों एवं सेवादारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल शर्मा , श्रीमती राजश्री एवं श्रीमती शालिनी ने किया। सभी उपस्थित विध्यर्थियों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का सम्पादन किया गया।