CG बाप ने 2 साल के बेटे को डुबोकर मार डाला: 15 दिन से पूजा-पाठ कर रहा था बाप.... श्राद्ध कर्म करने के बाद घुमाने के बहाने साथ ले गया और मासूम को तालाब में फेंक दिया.... बोला, ‘मारने का मन था, इसलिए मार दिया’.......

CG बाप ने 2 साल के बेटे को डुबोकर मार डाला: 15 दिन से पूजा-पाठ कर रहा था बाप.... श्राद्ध कर्म करने के बाद घुमाने के बहाने साथ ले गया और मासूम को तालाब में फेंक दिया.... बोला, ‘मारने का मन था, इसलिए मार दिया’.......

 

 

धमतरी। बाप ने अपने ही 2 साल के बेटे की हत्या कर दी। उसे घुमाने के लिए साथ में ले गया और फिर तालाब में फेंक दिया। आरोपी शिवाराम साहू ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। आरोपी शिवाराम साहू बच्चे को लेकर गया था, लेकिन जब अकेले दिखाई दिया जब परिजनों को शक हुआ। बच्चे की तलाश शुरू हुई और गुरुवार देर रात करीब 12 बजे तालाब से उसका शव बरामद किया गया। आरोपी बाप को कॉलेज के पास से घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

 सोरिद वार्ड निवासी शिवराम साहू अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। वह 15 दिनों से पूजा-पाठ कर रहा था, ऐसे में आशंका है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में उनसे मासूम बच्चे की जान ले ली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बच्चे की हत्या करने का मन था। इसलिए श्राद्ध करने के बाद उसे मार डाला। अपने सबसे छोटे बेटे 2 साल के देवांशु को लेकर घूमने निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। 

 

 

इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो वह अकेले ही मोहल्ले में दिख गया। घरवालों ने पूछा तो उसने बच्चे को तालाब में डुबोकर मार देने की बात बताई। इसके बाद गोताखोरों की मदद से रात करीब 12 बजे बच्चे का शव मिल सका। कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया। जिस समय पुलिस ने पकड़ा वह पूरी नग्न हालत में था। पूछताछ में आरोपी ने अपने बच्चे की हत्या करना कबूल कर लिया है। बोला की बच्चे को मारने का मन था, इसलिए मार दिया।