रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के तत्वधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मानने को लेकर बैठक संपन्न

Celebrate Eid under the aegis of Raza Unity Foundation Meeting concluded regarding acceptance of Miladunnabi

रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के तत्वधान में जश्ने ईद 

मिलादुन्नबी मानने को लेकर बैठक संपन्न
रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के तत्वधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मानने को लेकर बैठक संपन्न

 अम्बिकापुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी 2024 मोमिनपुरा अम्बिकापुर ज़िला सरगुजा में 30 अगस्त 2024 को रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के तत्वधान में एक अहम मीटिंग रखी गई जिसमें मुख्य रूप से जश्ने ईद मिलादुन्नबी 2024 की तैयारियों को लेकर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने अम्बिकापुर ज़िला सरगुजा में उर्से आला हज़रत के मौके पर पदाधिकारियों की सर्व सहमति से 13 सितंबर 2024 को जलस ए सिरतुन्नबी कार्यक्रम को

 

सफल बनाने का निर्णय लिया है वहीं स्त्री एंव शिशु रोग के शिविर का भी आयोजन करने पर विचार किया गया शिविर का आयोजन बाद नमाज़ जुमा दोपहर 3 बजे से 6 बजे शाम तक 13 सितंबर 2024 को होगा रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा काउंसलिंग सेंटर की इफ्तेताह भी 13 सितंबर 2024 को उलमा ए दिन के हाथों होगा । मीटिंग की अध्यक्षता शादाब आलम रजवी ने की मीटिंग का अयोजन तिलावते कुरआन से किया गया फिर पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार को साझा किया 

 

इस अवसर पर - जुबैर सिद्दीकी, वसीम अकरम, मोहम्मद असलम, प्रोफ़ेसर फैजान आलम,रकीब अंसारी, तबरेज अज़ीज़ी, ने रायशुमारी दी इस मीटिंग में शहर के अलग अलग मोहल्लों से लोग उपस्थित हुवे जिसमें तकिया शरीफ़ से साबिर अंसारी, परवेज़ अंसारी, एजाज़ अहमद, हुसैनी नगर से शहज़ाद अली शेख, विक्की सिद्दीकी, रिंकू सिद्दीकी, साबिर हुसैन, मोमिनपुरा से अल्ताफ हुसैन, मंसूर आलम रजवी, दिलेर अंसारी, अख्तर इदरीसी, आरिफ रंगरेज, इमरान सिद्दीकी, सलमान खान, रसूलपुर से गुलाम मुस्तफा आदिल सिद्दिकी, बरेजपारा से शेख साजीद अशरफ, जुबैर सिद्दीकी, हरसागर तालाब से शेख आमीन हुसैन रजवी, शिब्बू खान, नवागढ़ से ताहिर हुसैन अंसारी, मोहम्मद नूर, मिल्लत नगर से मोहम्मद असलम, साजिद खान, हबीब नगर से आशिक हुसैन, जिशान अहमद, गंगापुर से मतलूब हुसैन, व अन्य लोग मौजूद रहे।