परंतु टीम है जो लगातार जीती है उसका नाम है हसदेव क्षेत्र से झागरखंड अर्थात जब भी कोल इंडिया की शतरंज टीम का चयन हुआ

परंतु टीम है जो लगातार जीती है उसका नाम है हसदेव क्षेत्र से झागरखंड अर्थात जब भी कोल इंडिया की शतरंज टीम का चयन हुआ
परंतु टीम है जो लगातार जीती है उसका नाम है हसदेव क्षेत्र से झागरखंड अर्थात जब भी कोल इंडिया की शतरंज टीम का चयन हुआ

मनेंद्रगढ़। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की शतरंज स्पर्धा में प्रारंभ हो रही हैं. एसईसीएल की जब भी अंतर क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा हुई है केवल और केवल एक नाम जो विजेता के रूप में आया है उसका नाम है "हसदेव क्षेत्र"विगत 3 दशकों में खिलाड़ियों में परिवर्तन होता रहा है परंतु टीम है जो लगातार जीती है उसका नाम है हसदेव क्षेत्र से झागरखंड अर्थात जब भी कोल इंडिया की शतरंज टीम का चयन हुआ है सदैव हसदेव क्षेत्र से दो से तीन खिलाड़ी उसमें सम्मिलित रहे हैं।

    इस सफलता के पीछे, छिपा है कठिन अभ्यास समर्पण एवं अनुशासन, प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व भी प्रतियोगिता के शहर में उपस्थित हो जाना एक अच्छी नींद लेना लगातार अभ्यास करना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे नियमों कानूनों से अवगत होते रहना अपने से वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान करना साथ ही साथ कठिन और सतत निरंतर अभ्यास करते रहना।

   इस इमारत की नींव में आप पाएंगे हसदेव क्षेत्र के प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं ना केवल उनके कार्य से उन्हें मुक्त किया जाता है वरन खिलाड़ियों को अच्छी खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाती है साथ ही साथ अभ्यास हेतु विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं और खिलाड़ियों को टीए डीए के साथ-साथ मेरे हिसाब से पूरे भारतवर्ष की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो खिलाड़ियों को खेलने के लिए अवकाश के साथ-साथ यात्रा भत्ता अच्छे होटलों में अपने का उनकी योग्यता के अनुसार भुगतान करती है साथ ही साथ प्रतियोगिता स्थल पर विभिन्न प्रकार के भोजन इत्यादि की व्यवस्था करती है बहुत अच्छे पारितोषिक प्रदान किए जाते हैं लगातार प्रोत्साहन का यह परिणाम है कि विगत 30 वर्षों से यहां के टीम लगातार अभिजीत है आज तक किसी भी अन्य क्षेत्र ने इस प्रतियोगिता को जीतने में सफलता प्राप्त नहीं किया है।

     इस हसदेव क्षेत्र के कुछ साथी खिलाड़ी आज इस दुनिया में नहीं है लगातार सेवानिवृत्त होने के कारण बहुत सारे लोग भारतवर्ष के विभिन्न अंचलों में जाकर निवास कर रहे हैं. परंतु जिस बुनियाद को खड़ा किया गया था वह आज भी अपने वैभव के अनुरूप प्रदर्शन कर रही है. 2022 में आयोजित होने वाली इस प्रतिस्पर्धा में महिला खिलाड़ियों की भूमिका भी सुनिश्चित होने वाली है हम सभी आशान्वित हैं कि महिला खिलाड़ियों को भी समुचित प्रोत्साहन प्रदान होगा और वे लोग भी यह बता देंगे की बुद्धि बल में वह भी पुरुषों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है।

अनुशासन, अभ्यास, के साथ प्रोत्साहन का परिणाम आज तक आ बिजली है हसदेव क्षेत्र साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड हसदेव क्षेत्र द्वारा खिलाड़ियों को समुचित सुविधाएं एवं विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन प्रदान करने का नतीजा है कि क्षेत्र की शतरंज टीम विगत अनेक वर्षों से विजेता है।

  साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की अंतर कंपनी शतरंज स्पर्धा 9 नवंबर 2022 से कोरबा क्षेत्र में आयोजित होने जा रही है।