देवसर वाली माता जी का सजेगा दरबार : माता का अलौकिक मंगलपाठ 14 को,निकलेगी भव्य शोभायात्रा मदिर एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य नाटिका एवं झांकी की प्रस्तुति भी...
Devsar Wali Mata Ji's court will be decorated: Mata's supernatural Mangapath on 14th, grand procession will take place Also presentation of dance drama and tableau by Madir and Party.




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दूसरी बार श्री देवसर वाली माता का अलौकिक, दिव्य एवं भव्य मंगलपाठ नृत्य नाटिका के साथ रविवार 14 जनवरी को छोकरा नाला स्थित अग्रसेन धाम में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्री देवसर सेवा समिति रायपुर द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में देवसर धाम भिवानी के मुख्य पुजारी वेदप्रकाश व कुंवर पाल विशेष पूजा अर्चना के लिए शामिल होंगे। मां देवसर वाली के मंगल पाठ के रचयिता व स्त्रोता रविन्द्र केजरीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सुबह 10 बजे सालासर धाम से अग्रसेन धाम तक गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ महिलाएं कलश व पुरूष ध्वजा उठा कर गीत संगीत की धुनों पर नाचते-गाते माता की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
वहीं दोपहर दो बजे से मंगल पाठ मुंबई के रामअवतार अग्रवाल व भजन गायन कलकत्ता के अनिल शर्मा द्वारा किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या महिलाएं व पुरूष देवसर वाली माता के पाठ का वाचन करेंगे। इस दौरान कोलकाता की मशहूर मंदिरा एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य नाटिका एवं झांकी की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।माता के भव्य व दिव्य श्रृंगार, ज्योत, छप्पन भोग, चुनरी, मेहंदी, भजनों की अविरल श्रृंखला व महाप्रसाद के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।